Advertisement

कोरोना

नए कोरोना वैरिएंट से सुरक्षा के लिए नई वैक्सीन तैयार करने में जुटे ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 1/5

नए कोरोना वैरिएंट से सुरक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन के नए वर्जन तैयार करने में जुट गए हैं. ब्रिटिश टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका की टीम वैक्सीन के नए वर्जन तैयार करने को लेकर स्टडी शुरू कर चुकी है. 

  • 2/5

बता दें कि ब्रिटेन के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ब्राजील में कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन पाए गए हैं. इन वैरिएंट को अधिक संक्रामक कोरोना वायरस भी कहा जा रहा है. इसी को देखते हुए वैज्ञानिक वैक्सीन के नए वर्जन तैयार करने को लेकर काम कर रहे हैं.

  • 3/5

हालांकि, शुरुआती कुछ जांच में पता चला है कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन ब्रिटेन में पाए गए अधिक संक्रामक कोरोना वायरस से सुरक्षा देने में सफल हो सकती है. हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट पर अन्य वैक्सीन के प्रभाव को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement
  • 4/5

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा है कि यूनिवर्सिटी सावधानीपूर्वक नए कोरोना वैरिएंट और वैक्सीन इम्यूनिटी का मूल्यांकन कर रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कैसे कम समय में वैक्सीन में बदलाव किया जा सकता है. 

  • 5/5

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप के डायरेक्टर प्रोफेसर एन्ड्रू पोलैर्ड ने कहा था कि यह पूरी तरह संभव है कि विभिन्न वैरिएंट से सुरक्षा के लिए वैक्सीन में हल्का बदलाव कर दिया जाए. हालांकि, उन्होंने कहा कि अब तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट से सुरक्षा नहीं देती.
 

Advertisement
Advertisement