ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से भारत सहित कई दर्जन देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी है. लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवाएं लगातार जारी हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ब्रिटेन से न्यूयॉर्क सिटी पहुंचे यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट में सवार होने से पहले उनकी कोरोना टेस्ट या स्क्रीनिंग नहीं की गई.
(फोटोज- AFP)
ब्रिटेन से बिना कोरोना जांच के अमेरिका पहुंच रहे यात्रियों की वजह से नए कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि, अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने कहा है कि हो सकता है कि अमेरिका में पहले से कोरोना का नया वायरस मौजूद हो.
ब्रिटेन में सबसे पहले पाए गए नए कोरोना वायरस को 70 फीसदी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है. सोमवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर एन्ड्रू कुमो ने कहा कि संघीय सरकार कोरोना के नए स्ट्रेन की समस्या पर काम नहीं कर रही है और यह लापरवाही है. एन्ड्रू कुमो ने तीन एयरलाइंस पर दबाव डाला कि वे ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी कर दें.
लंदन से न्यूयॉर्क पहंचे यात्री एनाटोली ग्रैबलेवस्की ने कहा कि लंदन एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले न तो स्क्रीनिंग की जा रही थी और न ही यात्रियों से किसी लक्षण के बारे में ही जानकारी ली गई थी. हालांकि, विमान से उतरने के बाद न्यूयॉर्क में उनकी जानकारी ली गई और बताया गया कि राज्य सरकार के अधिकारी उनसे संपर्क करेंगे.
ब्रिटेन एयरलाइंस ने मंगलवार से कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया. डेल्टा और वर्जिन एयरलाइंस गुरुवार से इसे लागू करने वाली है. वहीं, दुनिया के 120 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.