जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसे रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. वह लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. (Photo: File)
कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, खासकर उन राज्यों में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जहां तेजी से यह वायरस फैल रहा है. देशभर में ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं. लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है जिसका असर भी हो रहा है. (Photo: File)
पीएम मोदी ने सोमवार को देश की कंपनियों से कहा कि वे अपनी फैक्ट्रियों में जरूरी वस्तुओं का उत्पादन जारी रखें, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जमाखोरी और कालाबाजारी का संकट पैदा न हो. उद्योग के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटन, निर्माण और आम आदमी की दिनचर्या पर गहरा असर पड़ा है. (Photo: File)
कोरोना वायरस से लड़ने में राज्यों को आर्थिक तकलीफ नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार 3 महीने तक राशन की दुकानों में बंटने वाला गेहूं और चावल उन्हें उधार देगी. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. पीएम मोदी हालात को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक की. (Photo: File)
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं, इसी बीच पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि 25 तारीख को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से बात करेंगे. इसके लिए उन्होंने 'नरेंद्र मोदी ऐप' के जरिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं. (Photo: File)
गौरतलब है कि जनता कफ्यू के बाद कई राज्यों ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. इस बीच सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने राज्यों से भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाएं. (Photo: File)