Advertisement

कोरोना

एटा: PPE किट के बगैर लिए 92 लोगों के सैंपल, अब एक्शन लेगा स्वास्थ्य विभाग

  • 1/5

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर बड़ी लापरवाही भी देखने मिल रही है. जनपद एटा में ऐसा ही एक मामला देखने में आया है. जहां पर स्वास्थ्य कर्मी बगैर पीपीई किट के ही कोरोना की जांच कर रहे हैं.


(इनपुट- देवेश पाल सिंह)

  • 2/5

एटा जिले में घर जाकर कोरोना वायरस की जांच करने में कई टीमें लगी हैं, लेकिन बगैर पीपीई किट के स्वास्थ्य कर्मी  रैंडम चेकअप कर रहे हैं. जबकि जनपद में बहुत तेजी से कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे न सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी बल्कि अन्य लोगों के लिए भी खतरा बढ़ गया है. 

  • 3/5

यह पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के होली मोहल्ले है जहां पर कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम गई थी. संक्रमण की जांच के लिए उनके पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव भी निकल आया था. 

Advertisement
  • 4/5

इस पूरे मामले में सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग ने बताया कि कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी बिना पीपीई किट के किसी का कोरोना चेकअप नहीं कर सकता है. अगर ऐसा कोई मामला है तो निश्चित रूप से जांच के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

  • 5/5

बिना पीपीआई किट पहने कोरोना की जांच करना एक गंभीर मुद्दा है. इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है. एमओ अरविंद कुमार गर्ग ने जांच के आदेश दे दिये हैं. बताया जा रहा है कि टीम ने गांव में लगभग 92 लोगों की जांच बिना पीपीई किट पहने ही कर दी है. 

Advertisement
Advertisement