Advertisement

कोरोना

प्रयागराजः बालू में दफन हो रहे थे गरीबों के शव, ट्रकों में लकड़ी लेकर पहुंचे संजय सिंह

पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • 1/5

कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है और इस महामारी की वजह से हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है. श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां कम पड़ रही हैं. पूरे देश की लगभग एक जैसी हालत हैं. जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं मिल रही वो अपने प्रियजनों को गंगा किनारे दफना रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज में आम आदमी पार्टी ने कोरोना से मरने वाले गरीब और लाचार लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की निशुल्क व्यवस्था की है.

  • 2/5

प्रयागराज के गंगा घाटों पर रेत में दफ्न लाशों की तस्वीर देखकर हर कोई हैरान था. ऐसी परिस्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां मुहैया कराने की पहल की है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी सैलिरी से 1 लाख रुपये की लकड़ियां गरीबों के अंतिम संस्कार करने के लिए वहां पहुंचाई है. ये लकड़ियां प्रयागराज के तीनों घाटों पर मिलेंगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला. 

  • 3/5

संजय सिंह ने कहा है कि कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया क्योंकि लकड़ियां महंगी हो गईं. शवों को रेत के नीचे दफनाने पर लोग मजबूर हो गए. आम आदमी पार्टी ने ऐसे असहाय लोगों के अंतिम संस्कार के लिए इसकी शुरुआत की है. जरूरतमंदों को निशुल्क लकड़ियां मुहैया कराई जाएंगी. 

Advertisement
  • 4/5

संजय सिंह ने इसके लिए अपनी टीम के तीन कार्यकर्ताओं का नंबर भी  जारी किया जिसके जरिए कोई भी जरूरतमंद लकड़ी ले सकता है.  संजय सिंह ने कहा कि आगे जब बारिश और बाढ़ आएगी तो और दुर्दशा होगी. 

  • 5/5

वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार गांव-गांव में श्माशान बनाना चाहती है और मदद करने वालों पर मुकदमे कर रही है. उन्होंने कहा, योगी सरकार का नारा है कि न मदद करेंगे न मदद करने देंगे सिर्फ जनता को मरने देंगे.

Advertisement
Advertisement