भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने लोगों को खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं पूरे देश में कोरोना को लेकर खौफ देखने को मिल रहा है. पुलिस और प्रशासन पूरे जोर-शोर से लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
ऐसे में जागरूकता फैलाने के लिए पंजाब पुलिस का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक अच्छी पहल बताया जा रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ-साथ अपने ट्विटर पोस्ट में लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील की.
01:39 मिनट के लंबे वीडियो में, पंजाब पुलिस के अधिकारी और कांस्टेबल 'बारी बरसी खटन गया सी' गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने की खास बात ये है कि पंजाब पुलिस ने गाने के बोल खुद लिखे हैं. इस गाने में कोरोना वायरस को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसको पंजाब पुलिस डांस के जरिए बता रही है.
'बारी बरसी खटन गया सी' गाने के बोल बदले हुए हैं उसमें पंजाब पुलिस के अधिकारी और कांस्टेबल सभी से 'हाथ मिलाओ नहीं बल्कि 'सत श्री अकाल करो' के लिए कह रहे हैं.
वीडियो में पंजाब पुलिस भी खांसते समय अपने कोहनी को अपने मुंह पर रखने और अपने हाथों को साफ करने के लिए दिखा रही है.
DGP दिनकर गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, 'पूरे पंजाब पुलिस का एक संदेश. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि निर्देशों का पालन करें. अपने हाथों को बार-बार धोएं, घर पर रहें और सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें. आप सभी से इस वीडियो को बढ़ाने के लिए साझा करने का अनुरोध करता हूं. सभी के बीच जागरूकता.