Advertisement

कोरोना

राजस्थान में ऐसे पैर पसार रहा वायरस, 8 गांवों में मिले कोरोना मरीज

दिनेश बोहरा
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • 1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में चिंता जाहिर की थी कि अगर गांवों में कोरोना वायरस फैल गया तो इसे रोक पाना बहुत मुश्किल होगा. कोरोना वायरस (कोविड-19)  ने गांवों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. पीएम की चिंता के कुछ घंटों बाद बाड़मेर जिले के तीन गांवों में कोरोना पॉजिटिव मामलों का मिलना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले 10 दिनों के अंदर 29000 प्रवासी अपनी घरवापसी कर चुके हैं. इनके साथ कोविड-19 भी अपने पैर पसार रहा है.

  • 2/7

गांव में आज बाड़मेर जिले की समदड़ी के मंजल, ढीढस गांव और सिवाना तहसील के गुड़नाल गांव के पास मुंबई के धारावी से आए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड-19 को लेकर इस समय सबसे ज्यादा खतरा प्रवासियों की मूवमेंट से बढ़ रहा है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में अब तक 30000 प्रवासी घर वापसी कर चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा गुजरात और महाराष्ट्र राज्य से हैं लेकिन प्रवासियों की वापसी के साथ ही कोविड-19 का खतरा गांव-गांव फैलता नजर आ रहा है.

  • 3/7

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस बात को लेकर चिंता जाहिर की कि किसी भी तरीके से सभी लोग इस बात की कोशिश करें कि कोविड-19 गांव तक ना पहुंचे. लेकिन हकीकत यह है कि जिस तरीके से बड़ी तादाद में प्रवासी लोगों की घर वापसी हुई है उसके बाद पश्चिमी राजस्थान के गांव लगातार एक के बाद एक चपेट में आ रहे हैं. अब तक बाड़मेर जिले में आठ पॉजिटिव केस मिले हैं. आठों पॉजिटिव केस गांव में मिले हैं और यह सभी प्रवासी व्यक्ति हैं बाड़मेर जिले के गांव कितनोरिया, डोली, भोजासर, नोखड़ा, धिधस, मजल, गुड़ानाल के. इन गांव में अभी तक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

Advertisement
  • 4/7

सोमवार को बाड़मेर जिले के दो अलग-अलग गांवों में कोविड-19 के मरीज पाए गए.  उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच में पाया गया कि वो लोग मुंबई के धारावी से वापस गांव आए हैं. इस तरीके से रोज एक मरीज किसी न किसी गांव से पॉजिटिव आ रहा है, जिसने बाड़मेर जिला प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा के अनुसार यह बात सही है कि बाड़मेर के अंदर ज्यादातर पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री प्रवासियों की है और यह पॉजिटिव अपने गांव में मिल रहे हैं.

  • 5/7

अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर राकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में 56000 मजदूर बाहरी राज्यों में काम करते हैं. इनमें से 80% मजदूर कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों से वापस लौटे हैं. अब तक 28000 मजदूरों की घर वापसी हो गई है. ज्यादातर प्रवासी गुजरात और महाराष्ट्र के इलाकों से लौट रहे हैं. अबतक पिछले 3 दिनों में 3 मरीज मुंबई के पॉजिटिव मिल चुके हैं ऐसे में प्रशासन और सरकार के होश उड़ गए हैं.

  • 6/7

आगे उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि प्रवासी सरकार के नियम तोड़ रहे हैं लेकिन उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है. वह सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसलिए 2 दिन पहले बॉर्डर को सील किया था लेकिन अब फिर से ढील दी गई है. ऐसे में अब आने वाले दिनों में बाड़मेर जालौर सिरोही जिलों में कोविड-19 का सबसे बड़ा खतरा पैदा होने वाला है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं, बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने मंगलवार को बाड़मेर जिले की जनता के नाम अपील जारी करते हुए कहा कि लगातार प्रवासी पॉजिटिव आ रहे हैं ऐसे में हमने गांव पर मौजूद लोगों की कमेटी गठन करने का निर्णय किया है यह कमेटी प्रवासी की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देगी. इसके साथ ही जो भी प्रवासी अपने घर वापसी कर रहा है वह अपनी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें

Advertisement
Advertisement