एक अमेरिकी पत्रकार ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 'अनजाने' में अपनी मां की बर्थडे पार्टी में कम से कम 7 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना अमेरिका के न्यूजर्सी की है. इनमें से तीन संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है.
(प्रतीकात्मक फोटोज/Reuters)
संबंधित महिला पत्रकार न्यूयॉर्क में रेडियो रिपोर्टर के तौर पर काम करती हैं. 90 साल की मां के लिए पत्रकार ने आठ मार्च को बर्थडे पार्टी आयोजित की थी.
पार्टी का आयोजन एक चर्च में हुआ था जिसमें कुल 25 लोग शामिल हुए थे.
पार्टी के अगले ही रोज पत्रकार की मां बीमारी हो गई थीं. लेकिन 4 दिन बाद
उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
महिला पत्रकार ने कहा कि घटना के वक्त उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि न्यूयॉर्क में कोरोना पर रिपोर्टिंग करने के दौरान वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुकी है.
मां की बर्थडे पार्टी के बाद पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया तो रिजल्ट पॉजिटिव निकला. बाद में पता चला कि तीन लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 4 अन्य लोग पॉजिटिव निकले हैं. ये सभी लोग पत्रकार की मां की पार्टी में शामिल थे.
पत्रकार के माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार भी संक्रमित हो चुका है. 56 साल का एक रिश्तेदार वेंटिलेटर पर भी है. हालांकि, यह रिश्तेदार पार्टी में शामिल नहीं हुआ था.
न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि कोरोना वायरस ऐसे फैल रहा है जैसे कि एक तूफान धीमी गति से आगे बढ़ रहा हो. अमेरिका में कोरोना से 7400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, महिला पत्रकार ने सीएनएन से कहा कि उन्हें बिल्कुल आइडिया नहीं था कि कोरोना इतनी तेजी से फैलता है. ये डरावना है.