मध्य प्रदेश में देवास के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के रिटायर्ड हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश वालिम्बे को कोरोना का टीका लगने के बाद उनके पॉजिटिव आने का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने 16 जनवरी को कोरोना टीका/वैक्सीन लगवाया था. इसके बाद वह अपनी पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते शनिवार देर शाम इंदौर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपना जांच सैम्पल दिया जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. (इनपुट-शकील खान)
डॉक्टर योगेश वालिम्बे जिला चिकित्सालय में आयोजित हुए टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस टीकाकरण कार्यक्रम में देवास सांसद, विधायक और कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला व प्रशासन के अन्य अधिकारियों के अलावा हॉस्पिटल स्टॉफ भी मौजूद था.
देवास के सीएमएचओ (CMHO) डॉक्टर एमपी शर्मा के मुताबिक, डॉक्टर योगेश वालिम्बे जिला चिकित्सालय के रिटायर्ड डॉक्टर और प्रसिद्ध चिकित्सक है. उन्हें 16 जनवरी को जिला चिकित्सालय में टीका लगाया गया था. वह कोरोना टीका लगवाकर घर पहुंचे थे. इसके बाद शाम को पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते इंदौर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी.
मीडिया से बातचीत में सीएमएचओ (CMHO) डॉक्टर एमपी शर्मा ने कहा कि ये तो और अच्छी बात है कि टीकाकरण के बाद वह पॉजिटिव आए हैं. टीकाकरण उनके लिए इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा.
सीएमएचओ (CMHO) डॉक्टर एमपी शर्मा का कहना है कि जब वह टीकाकरण में आए थे तब भी उन्हें कोई लक्षण नहीं थे और अभी भी मेरी उनसे बात हुई है वह स्वस्थ हैं. वह उनकी पत्नी का इलाज कराने इंदौर गए थे. वहां जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए. वह फिलहाल स्वस्थ हैं.