Advertisement

कोरोना

कोरोना वॉरियर डॉक्टर की कोविड-19 से मौत, तूफान निवार की वजह से नहीं हुआ लंग ट्रांसप्लांट

aajtak.in
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
Shubham Upadhyay Corona Warrior Doctor Died in Due to Covid
  • 1/5

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर शुभम उपाध्याय का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. कोरोना वॉरियर डॉ. शुभम पिछले कई महीनों से लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में लगे थे. उनके फेफड़ों में 90 फीसदी से ज्यादा पानी भर गया था. उन्हें एयरलिफ्ट कराकर चेन्नई ले जाकर इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन चेन्नई में चक्रवात निवार की वजह से विमान सेवा बंद थी, इसलिए उन्हें एयरलिफ्ट नहीं कराया जा सका. डॉ. शुभम ने बुधवार को चिरायु अस्पताल में आखिरी सांस ली.

Shubham Upadhyay Corona Warrior Doctor Died in Due to Covid
  • 2/5

26 वर्षीय डॉ. शुभम सागर मेडिकल कॉलेज में काम करते थे. कोरोना काल में वो कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे थे. 28 अक्टूबर वो कोरोना संक्रमित हो गए. तबियत बिगड़ने पर 10 नवंबर को उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा था. डॉक्टरों की अपील और ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेन्नई ले जाकर इलाज करने की व्यवस्था के लिए मध्यप्रदेश सरकार को कह दिया था लेकिन दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान निवार की वजह से विमान सेवाएं निलंबित हैं. इसलिए उन्हें वहां नहीं ले जाया सका.

  • 3/5

कोरोना वॉरियर डॉ. शुभम के निधन की खबर सुनकर शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मन पीड़ा और दुख से भरा हुआ है. हमारे जांबाज कोरोना वॉरियर डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कोविड पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे. उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया. 

 

Advertisement
  • 4/5

इससे पहले शिवराज सरकार ने डॉ. शुभम के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी लेकिन उससे पहले ही डॉ. शुभम की मृत्यु हो गई. उनके फेफड़ों में 90 फीसदी से ज्यादा पानी भर गया था. फेफड़ों का ट्रांसप्लाट चेन्नई के एक अस्पताल में होना था. इस ट्रांसप्लाट में करीब 80-90 लाख रुपए का खर्च आता. 

  • 5/5

शिवराज ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि डॉक्टर बने समय जो शपथ दिलाई जाती है, उसका एक-एक अक्षर डॉ. शुभम ने सार्थक कर दिखाया. उन्होंने देश का एक सच्चा नागरिक होने का परिचय दिया. मैं ऐसे भारत माँ के सपूत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें. मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें. मैं और प्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है. 

Advertisement
Advertisement