Advertisement

कोरोना

ट्रंप के बेटे ने कहा- पिता को दी गई थी कोरोना वायरस की 'वैक्सीन'

aajtak.in
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
Donald Trump and  Eric Trump
  • 1/5

सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का मजाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने एक टीवी शो में कहा कि ट्रंप को कोरोना वायरस की 'वैक्सीन' दी गई थी. ABC चैनल के शो में एरिक ट्रंप अपने पिता के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे. 
 

Donald Trump
  • 2/5

हालांकि, बाद में पत्रकार ने जब एरिक ट्रंप से यह कंफर्म करने की कोशिश की कि क्या वाकई में ट्रंप को वैक्सीन दी गई थी, तो एरिक ने कहा- 'मेरा मतलब उनको दी गई दवाइयों से था.' इसी वजह से लोग सोशल मीडिया पर एरिक का मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे कि इन्हें कोई वैक्सीन का मतलब समझाए.

  • 3/5

असल में ट्रंप को कोरोना वायरस की कुछ एक्सपेरिमेंटल दवाइयां दी गई थीं. ये दवाइयां उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शुरू की गई थीं. हालांकि, वैक्सीन आमतौर पर स्वस्थ लोगों को लगाई जाती हैं ताकि वे वायरस की चपेट में आने पर बीमार न पड़ें. 
 

Advertisement
  • 4/5

अमेरिका में अब तक एक भी वैक्सीन को सफलता नहीं मिली है, हालांकि, कई वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, ट्रंप को कोरोना वायरस से बीमार होने के बाद तीन रात हॉस्पिटल में गुजारने पड़ी थीं. लेकिन उनके बेटे एरिक ने पिता के कोरोना से ठीक होने की रफ्तार को शानदार बताया.

  • 5/5

ट्रंप के बेटे एरिक ने टीवी शो में कहा- 'मैं आपको बताता हूं, यह शानदार था. इससे यह भी पता चलता है कि कुछ वैक्सीन जो तैयार की जा रही हैं वह कितनी अच्छी हैं. मेरे पिता ने वैक्सीन को लेकर जो किया है, वैसा कोई भी नहीं कर सकता था. उन्होंने पहले दिन से इसके ऊपर काम किया और अब (बीमारी के दौरान) उन्होंने खुद भी इसे लगवाया है.'

Advertisement
Advertisement