Advertisement

कोरोना

छह महीने से कोरोना का कोई केस नहीं, दुनिया इस देश से हैरान!

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/5

कई देश जहां कोरोना वायरस की दूसरी और तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं, वहीं दुनिया का एक देश ऐसा है जहां पिछले छह महीने से भी अधिक वक्त से कोरोना का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया है. नाम है- ताइवान. ताइवान चीन के बिल्कुल पास है, बावजूद इसके कोरोना पर काबू पाने में ताइवान कामयाब रहा है. 
 

  • 2/5

ताइवान में बीते 200 दिन यानी छह महीने 20 दिन में कोरोना का एक भी घरेलू मामला नहीं आया है. जबकि यूरोप, अमेरिका और भारत जैसे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताइवान में कोरोना का आखिरी घरेलू मामला 12 अप्रैल को सामने आया था. 

  • 3/5

ताइवान की आबादी करीब 2 करोड़ 30 लाख है. यहां अब तक कोरोना के कुल मामले 550 हैं. ताइवान में कोरोना से सिर्फ 7 मौतें हुई हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुरुआती वक्त में ही सीमा बंद करने और घरेलू ट्रैवल की निगरानी करने की वजह से ताइवान को कोरोना पर जीत हासिल करने में मदद मिली. 

Advertisement
  • 4/5

ताइवान ने सख्ती से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की थी, तकनीक का इस्तेमाल करते हुए क्वारनटीन के नियम बनाए थे, सबके लिए मास्क जरूरी किया था और सार्स महामारी के अनुभव का भी इस्तेमाल किया.

  • 5/5

अब तक भले ही 7 मौतें हुई हों, लेकिन ताइवान में 3 लाख 40 हजार लोगों को अब तक क्वारनटीन किया जा चुका है. पूरे 14 दिन लोग क्वारनटीन में रहे. एक हजार से कुछ कम लोगों पर ही क्वारनटीन तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया गया. इसका मतलब यह हुआ कि 99.7 फीसदी लोगों ने यहां नियमों का पालन किया. 

Advertisement
Advertisement