Advertisement

कोरोना

27 जून तक दुनियाभर में हो जाएंगे 1 करोड़ कोरोना केस!

aajtak.in
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • 1/15

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगले तीन से चार दिनों में ये पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ हो जाएगी. फिलहाल दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित 93.60 लाख लोग हैं. कोरोना की वजह से 4.79 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, इससे ज्यादा करीब 50.46 लाख लोग रिकवर कर चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/15

कोरोना वायरस पिछले 8 महीने से दुनिया भर के लिए कहर बना हुआ है. दुनिया के करीब सारे देश इस महामारी की चपेट में है. हालांकि, कुछ देश इस बीमारी से निजात भी पा चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/15

वर्ल्डोमीटर के अनुसार 93.60 लाख संक्रमित लोगों में से भारत में 4.56 लाख लोग संक्रमित है. जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/15

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा परेशान अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत और यूनाइटेड किंगडम है. अब तक पूरी दुनिया में हर दिन करीब 1.50 लाख केस सामने आ रहे हैं. इसी हफ्ते कोरोना वायरस की भयावहता लाखों के आंकड़े को पार कर करोड़ में बदल जाएगा. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/15

पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में करीब 1.62 लाख केस सामने आए हैं. अगर इसी गति से हर दिन केस आते रहे तो 27 जून तक पूरी दुनिया एक करोड़ कोरोना केस हो जाएंगे. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/15

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के केस अमेरिका में हैं. यहां पर करीब 24.24 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि, 1.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 10.20 लाख लोग रिकवर कर चुके हैं. दुनिया में अमेरिका ही इकलौता देश हैं जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/15

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 11.52 लाख केस ब्राजील में आ चुके हैं. जबकि, 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 6.13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/15

अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर रूस आता है. रूस में इस समय 5.99 लाख कोरोना केस हैं. जबकि, 8359 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस में 3.56 लाख लोगों से ज्यादा लोग रिकवर कर चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/15

वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में भारत चौथे स्थान पर हैं. यहां फिलहाल 4.56 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि, 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 2.58 लाख से ज्यादा लोग रिकवर कर चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)


Advertisement
  • 10/15

दुनिया भर में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 53.91 फीसदी है. पूरी दुनिया में 50.46 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी को हराकर वापस अपनी सेहतमंद जिंदगी जी रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 11/15

दुनियाभर में करीब 185 देशों में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है. यहां 1.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 12/15

भूटान, वियतनाम, युगांडा, मंगोलिया, नामीबिया, लाओस, फिजी, मकाऊ समेत करीब 27 देशों में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. कई देश ऐसे हैं जिनमें 1 ही मौत हुई है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 13/15

दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट अमेरिका (2.87 करोड़) में हुए हैं. भारत में अब तक करीब 70 लाख लोगों का टेस्ट लिया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 14/15

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में हर दस लाख में से 60 लोगों की मौत हो रही है. भारत में यह 10, बांग्लादेश में 9 और पाकिस्तान में 16 है. जबकि सबसे ज्यादा मौतों की दर यूके की थी, वहां प्रति दस लाख में से 632 लोग मारे गए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 15/15

दुनियाभर में दो लाख से ज्यादा कोरोना केस वाले देशों में अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत, यूके, स्पेन, पेरू, चिली, इटली और इरान हैं. जबकि दो लाख से कम केस 9 देशों में हैं. ये हैं- जर्मनी, मेक्सिको, तुर्की, पाकिस्तान, सउदी अरब, फ्रांस, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement