Advertisement

कोरोना

इस देश में कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रायल, 31 हजार लोगों को लगे टीके

aajtak.in
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/5

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कोरोना वायरस वैक्सीन के सबसे बड़े ट्रायल में 31 हजार लोगों को टीका लगाया गया है. khaleejtimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 हफ्ते में इतने लोगों को टीका लगाया गया है. वॉलंटियर्स के लिए अब रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है. वहीं, ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल ब्रिटेन, ब्राजील और साउथ अफ्रीका में करीब 20 हजार लोगों पर और अमेरिका में 30 हजार लोगों पर किया जा रहा है.

  • 2/5

31 हजार वैक्सीन लगाने वाले लोगों में 120 देशों के नागरिक शामिल थे. स्थानीय अधिकारियों ने कम समय में वैक्सीनेशन का टार्गेट पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों और वॉलंटियर्स की प्रशंसा की है. 

  • 3/5

संयुक्त अरब अमीरात में जिस वैक्सीन का ट्रायल किया गया है उसे चीन ने तैयार किया है. चीनी कंपनी सिनोफार्म ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और G42 Healthcare के साथ मिलकर ट्रायल कैंपेन चलाया. सिनोफार्म का दावा है कि पहले और दूसरे राउंड के ट्रायल में वैक्सीन के नतीजे अच्छे रहे थे.

Advertisement
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. वहीं, अब वॉलंटियर्स की लगातार निगरानी की जा रही है. अबू धाबी के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ट्रायल में पर्याप्त संख्या में लोग शामिल हो चुके हैं. 

  • 5/5

UAE के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार शुरू से ही वैश्विक भागीदारी के साथ काम कर रही है. बता दें कि सोमवार को दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 54 लाख को पार कर गई है.
 

Advertisement
Advertisement