Advertisement

कोरोना

कोरोना का अंत नहीं दिख रहा, 10 लाख मौतों पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की चेतावनी

aajtak.in
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/5

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कोरोना वायरस को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एन्टोनियो गुटेरेस ने कहा है कि कोरोना वायरस का अंत नहीं दिख रहा है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब कोरोना से दुनियाभर में हुई मौतों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया. 

  • 2/5

एन्टोनियो गुटेरेस ने कहा कि 10 लाख मौतों का आंकड़ा काफी हैरान करने वाला है. मृतकों को लेकर उन्होंने कहा कि वे लोग पिता, मां, पत्नी, पति, भाई, बहन, दोस्त और कलीग थे. उन्होंने कहा कि बीमारी की क्रूरता की वजह से दर्द कई गुना बढ़ गया है. संक्रमण के खतरे ने परिवारों को दूर कर दिया है. शोक मनाने या जिंदगी का जश्न मनाना, दोनों ही असंभव हो गया है. 

  • 3/5

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दुनिया में कोरोना के मृतकों की संख्या 10 लाख पहुंचने को अत्यंत दुखदायी स्थिति बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने, नौकरी खोने, पढ़ाई और जिंदगी को नुकसान पहुंचने का अंत नहीं दिख रहा है. 

Advertisement
  • 4/5

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यह भी कहा कि जिम्मेदार नेतृत्व, साझेदारी, विज्ञान और एहतियात के जरिए महामारी खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए और सभी लोगों के लिए अफोर्डेबल भी.

  • 5/5

बता दें कि कोरोना के कुल मृतकों की संख्या 10 लाख 6 हजार 900 से अधिक हो गई है. सिर्फ पिछले तीन महीने के भीतर 5 लाख लोगों की मौत हुई है. यानी तीन महीने में ही कोरोना से मौत का आंकड़ा दोगुना हो गया. जबकि पहली मौत जनवरी में चीन में हुई थी और शुरुआती 5 लाख मौतों तक पहुंचने में करीब 6 महीने लगे थे.

Advertisement
Advertisement