उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोविड वैक्सीनेशन कराने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गया है. (प्रतिकात्मक फोटो)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कोविड 19 का टीका लगने के बाद बुजुर्ग की मौत नहीं हुई है बल्कि किसी और वजह से हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और डॉक्टर्स जांच के लिए जुट गए हैं. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा. (प्रतिकात्मक फोटो)
बताया जा रहा है कि 47 वर्षीय बुजुर्ग का नाम लाल सिंह है. वह निठारी के रहने वाले थे. परिजनों का आरोप है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के कुछ घंटों के बाद उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने कोरोना वैक्सीन से मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ते देख जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया. फिलहाल जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मामले में जांच का आदेश दिया है. शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.(प्रतिकात्मक फोटो)
Health Department की ओर से बताया जा रहा है कि लाल यादव मंगलवार दोपहर को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने आए थे. जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के बाद वह घर चले गए जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले आये. जहां उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी का कहना है कि मृतक ने सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास यहां कोविड-19 का टीका जरूर लगवाया था लेकिन तब उनकी स्थिति बिल्कुल सामान्य थी.(प्रतिकात्मक फोटो)
दीपक ओहरी का कहना है कि जब घर से बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया तो वह मृत पाए गए. मृतक को पहले से बीपी और एंग्जाइटी की दिक्कत थी, जिसकी वह दवाई भी खा रहे थे लेकिन वैक्सीन लगवाते समय सब कुछ नॉर्मल था. उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के वैक्सीन लगने के बाद हुई मौत की भ्रामक खबर चल रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टर्स के पैनल का गठन किया गया है और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.(प्रतिकात्मक फोटो)