कोरोना के इस भयावह दौर ने इंसानी जिंदगी और रिश्तों का को मोल नहीं रह गया है. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी से एक से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जहां पर पांगी प्रशासन ने पांच कोविड पॉजिटिव मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए सुलभ शौचालय में क्वारनटीन कर दिया.
(इनपुट- विशाल आनंद)
पांगी में काम की तलाश में आए कुछ मजदूरों का बस अड्डे पर कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें पांच मजदूर पॉजिटिव पाए गए. फिर इन गरीब मजदूरों के साथ बुरा बर्ताव किया गया. क्वारनटाइन के लिए इन मजदूरों को बस अड्डे के पास बने सुलभ शौचालय में भेज दिया.
पांच मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है कि ये मजदूर जिस बस से आए हैं और जहां पर इन्हें रखा गया है, वहां पर लोगों का काफी आना जाना है. यहां लोग बस पकड़ते है, ऐसे में संक्रमण फैलने खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. अब इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
वहीं इस मामले में सीएमओ चंबा डॉक्टर कपिल शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में भी यह बात आई है. संबंधित क्षेत्र के बीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी मजदूरों का कोविड नियम के अनुसार उनके रहने और खाने का इंतजाम कराया जाए. एसडीएम से मिलकर इन पांच मजदूरों को उचित जगह पर आइसोलेट कराया जाएगा. वहीं इससे संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
पांगी हिमाचल का वह इलाका है, जहां पर भारी बर्फबारी होती है और छह माह तक देश के बाकी हिस्सों कटा रहता है. बर्फबारी के दौरान यहां पर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली जाती है. पांगी में कई सरकारी भवन है और जनजातीय क्षेत्र होने की वजह से यहां के लिए केंद्र सरकार की तरफ से विकास के लिए करोड़ो रुपये दिए जाते हैं. बावजूद इसके यहां की स्थिति बेहद खराब है.