कोरोना पीड़ित एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और फ्लाइट में उनकी मौत हो गई. महिला की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई गई है. वह अमेरिका में एरिजोना से टेक्सास जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुई थी. घटना के कई हफ्ते बाद इस बात की पुष्टि हो सकी है कि महिला कोरोना से बीमार थी.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला पहले से कोरोना से बीमार थी और फ्लाइट में बैठने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला अमेरिका के टेक्सास के गारलैंड की रहने वाली थी.
फ्लाइट में मौत की यह घटना 25 जुलाई की है. घटना से जुड़ी जानकारी अमेरिका के डलास काउंटी के जज क्ले जेनकिंस ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि काउंटी को एक या दो दिन पहले ही घटना की जानकारी दी गई.
अमेरिकी अधिकारियों ने एयरलाइन का नाम नहीं बताया है जिसमें महिला की मौत हुई थी. हालांकि, यह कहा गया है हादसे के वक्त महिला विमान में बैठी थी, लेकिन विमान ने तब तक उड़ान नहीं भरी थी.
कोरोना पीड़ित मृत महिला को अन्य स्वास्थ्य दिक्कतें भी थीं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के वक्त वह कोरोना पॉजिटिव थी या नहीं.
बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 84 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 2 लाख 25 हजार से अधिक लोगों की अमेरिका में कोरोना से मौत हो चुकी है.