Advertisement

कोरोना

नहीं आया कोई रिश्तेदार, महिला ने PPE किट पहन किया पति का अंतिम संस्कार

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/7

ओडिशा में कई सालों की परंपरा को तोड़ते हुए एक महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया. उसे यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा, क्योंकि अंतिम संस्कार के लिए कोई रिश्तेदार नहीं आया था. महिला ने पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर सारी रस्में पूरी की. पति के शव को कंधा दिया और बाद में मुखाग्नि भी दी.

  • 2/7

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के मैथिली ब्लॉक में मंडापल्ली गांव है. यहां पर कृष्णा नायक रहता था. कृष्णा इस ब्लॉक का एजुकेशन ऑफिसर था. दो दिन पहले अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे जेपोर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • 3/7

अस्पताल ने उसे बाद में कोरापुट स्थित शहीर लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं उसकी हालत और गंभीर हो गई. कोविड-19 जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई.

Advertisement
  • 4/7

तबियत और बिगड़ी तो डॉक्टरों ने नायक को विशाखपट्टनम शिफ्ट करने को कहा. लेकिन नायक ने विशाखापट्टनम के रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

  • 5/7

इसके बाद कृष्णा नायक को उनके घर लाया गया. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए न कोई रिश्तेदार सामने आया, न ही कोई पड़ोसी. सबको कोविड-19 संक्रमण का डर था. कृष्णा की पत्नी ने कई लोगों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी.

  • 6/7

अंत में थक हार कर जब कृष्णा की पत्नी के पास कोई चारा नहीं बचा तो उसने खुद ही पीपीई किट पहनकर सारा इंतजाम किया. खुद ही एंबुलेंस बुलाकर कुछ मेडिकल स्टाफ की मदद से जंगल में शव को ले गई.

Advertisement
  • 7/7

एंबुलेंस से उतारकर कर पति की अर्थी को कंधा दिया. फिर सारी रस्में निभाते हुए पति की चिता को मुखाग्नि भी दी. इस दौरान कुछ मेडिकल स्टाफ साथ में था.

Advertisement
Advertisement