Advertisement

कोरोना

दुनिया के इन बड़े लीडर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दे रहे हैं ये संदेश

aajtak.in
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/11

अब दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन लोगों के पास पहुंचने लगी है. कई देशों के नेताओं ने वैक्सीन लगवा भी ली है. इन नेताओं ने वैक्सीन इसलिए लगवाई ताकि देश के लोगों का वैक्सीन पर भरोसा जीत सके. साथ ही दुनियाभर के लोगों को ये विश्वास दिला सकें कि कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. आइए जानते हैं दुनिया के किन बड़े लीडर्स ने कोरोना का टीका लगवाया...(फोटोःगेटी)

  • 2/11

अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेनः अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन का चार हफ्ते बाद दूसरा शॉट लिया. बाडडेन ने फाइजर और बायोएनटेक वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने पहली डोज 21 दिसंबर को लगवाई थी. (फोटोःगेटी)

  • 3/11

अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिसः अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस (Kamla Harris) ने 29 दिसबंर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. उन्होंने ये वैक्सीन लाइव टीव प्रोग्राम में ली थी. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/11

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंसः अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) ने 18 दिसंबर को लाइव टीवी प्रोग्राम के दौरान कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. (फोटोःगेटी)

  • 5/11

क्वीन एलिजाबेथः ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस में पिछले शनिवार को वैक्सीन लगवाई. उन्हें वैक्सीन महल के रॉयल डॉक्टर ने लगाई. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ आजकल विंडसर कैसल में लॉकडाउन पीरियड बिता रही हैं. (फोटोःगेटी)

  • 6/11

ड्यूक ऑफ एडिनबर्गः ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप को भी शनिवार को ही वैक्सीन लगाई गई है. इन्हें भी वैक्सीन उसी डॉक्टर ने लगाई जिसने एलिजाबेथ को वैक्सीन लगाई है. ये भी विंडसर कैसल में रह रहे हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 7/11

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहूः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इससे तीन हफ्ते पहले उन्होंने पहली डोज ली थी. वैक्सीन लगवाने के लिए बेंजामिन खुद तेल अवीव के शेबा मेडिकल सेंटर गए थे. ये देश के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं. (फोटोःगेटी)

  • 8/11

ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेल्लारोपोउलोउः ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेल्लारोपोउलोउ (Katerina Sakellaropoulou) ने 27 दिसंबर को एथेंस के एवग्गेलीसमोस अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. राष्ट्रपति कैटरीना ग्रीस में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पहले कुछ लोगों में शामिल हैं. (फोटोःगेटी)

  • 9/11

ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिसः ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने भी 27 दिसंबर को एथेंस के एटिकॉन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. उन्होंने कहा कि आज पूरा ग्रीस मास्क के पीछे हंस रहा होगा. क्योंकि कोरोना को हराने के लिए मास्क के बाद सबसे बड़ा हथियार उनके देश में आ गया है. (फोटोःगेटी) 

Advertisement
  • 10/11

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूमः दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम (Sheikh Mohmmad Bin Rashid Al Maktoum) 3 नवंबर को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी. उस समय शेख ने कहा था कि मैं चाहता हूं ये वैक्सीन पूरी दुनिया तक पहुंचे सबका इलाज हो. कोई कोरोना से संक्रमित न हो. (फोटोःगेटी)

  • 11/11

जोको विडोडो, राष्ट्रपति, इंडोनेशियाः चीन की दवा कंपनी साइनोवैक बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. यह दिखाने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस वैक्सीन का बुधवार को शॉट लिया. चीन की कोरोना वैक्सीन की क्षमता को लेकर दुनियाभर में सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना से उसकी लड़ने की क्षमता सिर्फ 50 फीसदी है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement