Advertisement

कोरोना

दुनिया की दूसरी सबसे उम्रदराज इंसान ने कोरोना को हराया, मनाएंगी 117वां बर्थडे

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/5

दुनिया की दूसरी सबसे उम्रदराज इंसान ने कोरोना वायरस को हरा दिया है. 116 साल की लुसिले रैंडन उर्फ सिस्टर एन्ड्री फ्रांस की नन हैं. बिना डरे कोरोना को मात देने के बाद गुरुवार को वह अपना 117वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. (फोटोज- AFP)

  • 2/5

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सिस्टर एन्ड्री फ्रांस के टूलोन शहर में रहती हैं. उन्हें मध्य जनवरी में कोरोना हुआ था. तीन हफ्ते में उन्हें कोरोना से रिकवर घोषित कर दिया गया. 

  • 3/5

फ्रांसिसी अखबार Var-Matin से इंटरव्यू में सिस्टर एन्ड्री ने बताया कि उन्हें अहसास भी नहीं हुआ कि वह कोरोना से बीमार हैं. सिस्टर एन्ड्री देख नहीं सकती हैं और व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि कोरोना रिपोर्ट आने पर उन्हें चिंता नहीं हुई.

Advertisement
  • 4/5

सिस्टर एन्ड्री केयर होम में रहती हैं. केयर होम के कम्यूनिकेशन मैनेजर डेविड टवेला ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट आने के बाद सिस्टर एन्ड्री ने खुद के स्वास्थ्य के बारे में नहीं पूछा बल्कि ये जानना चाहा कि उनके रूटीन (जैसे कि खाने के समय या सोने का समय) में बदलाव तो नहीं किया जाएगा. 
 

  • 5/5

डेविड टवेला ने कहा कि सिस्टर एन्ड्री को कोरोना से डर नहीं लगा. हालांकि, वह केयर होम के अन्य निवासियों के लिए चिंतित जरूर हुईं. Var-Matin अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, केयर होम के अन्य निवासी सिस्टर एन्ड्री की तरह भाग्यशाली नहीं थे. जनवरी में इस केयर होम के 88 में से 81 लोगों को कोरोना हुआ था जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement