Advertisement

कोरोना

इम्यून होने के लिए युवाओं की 'कोरोना पार्टी' आम बात हो जाएगी: कैंब्रिज प्रोफेसर

aajtak.in
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • 1/5

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक जाने-माने प्रोफेसर ने कहा है कि अगर कोरोना खत्म नहीं हुआ तो कोविड पार्टियां आम हो जाएंगी और युवा इन पार्टियों में कोरोना संक्रमित होने की कोशिश करेंगे. इम्यूनोलॉजी और मेडिसिन के प्रोफेसर पॉल लेहनर का कहना है कि वे आशावादी हैं और मानते हैं कि कोरोना वायरस इंसानियत को खत्म नहीं कर पाएगा. 

  • 2/5

इससे पहले कई देशों से ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के साथ जानबूझकर युवाओं ने पार्टी की ताकि वे भी संक्रमित हो जाएं और उन्हें इम्यूनिटी हासिल हो जाए. हालांकि, एक्सपर्ट अभी इस बात को पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं कि कोरोना से पैदा होने वाली इम्यूनिटी किस हद तक लोगों को भविष्य में बीमारी से बचा पाएगी. 

  • 3/5

वहीं, प्रोफेसर पॉल लेहनर का कहना है कि कोरोना खत्म नहीं होने की स्थिति में कोरोना पार्टी आम बात होगी, लेकिन अन्य एक्सपर्ट लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते रहे हैं क्योंकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना से संक्रमित हुए लोगों पर कितने वक्त तक वायरस का असर रह सकता है. 

Advertisement
  • 4/5

कैंब्रिज के प्रोफेसर पॉल लेहनर ने कहा है कि कोरोना वायरस लंबे वक्त तक रह सकता है, इसलिए या तो आपको वैक्सीन की खुराक लेनी होगी या फिर अगर आप युवा हैं तो वायरस से संक्रमित होना होगा. उन्होंने कहा कि युवा इसलिए भी ऐसी पार्टियों में खुद को संक्रमित कर सकते हैं ताकि उम्र बढ़ने के बाद उन्हें संक्रमण ना हो. प्रोफेसर पॉल ने यह भी दावा किया कि उन्हें लगता है कि दोबारा संक्रमित होने पर लोग कम बीमार होंगे. 

  • 5/5

प्रोफेसर पॉल ने कहा कि दुनिया में 4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और दोबारा संक्रमित होने के सिर्फ 4 मामले सामने आए हैं. वहीं, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन के प्रोफेसर डेविड हेमैन का कहना है कि एक स्थिति ये हो सकती है कि कोरोना वायरस लगातार मौजूद रहने वाली बीमार बन जाए, जैसे कि फ्लू, लेकिन आखिरकार क्या होता है, यह अभी ज्ञात नहीं है. वहीं इंपेरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डेनी अल्टमैन का कहना है कि कोरोना से युवाओं के गंभीर बीमार होने की संख्या कम है, लेकिन कुछ युवा गंभीर बीमार पड़ सकते हैं और लॉन्ग कोविड के शिकार भी हो सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement