Advertisement

पॉजिटिव स्टोरीज

खास मशरूम से बन रहा इम्‍युनिटी बूस्‍टर, साल के सिर्फ 2 महीने हिमालय में है उगता

आशीष पांडेय
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/5

हैदराबाद बेस्‍ड स्‍टार्ट अप ने कोविड 19 से मुकाबला करने के लिए एक इम्‍युनिटी बूस्‍टर को डेवलप किया है जिससे कोरोना से जंग में काफी मदद मिलने की बात कही जा रही हैै. इस इम्‍युनिटी बूस्‍टर के दिसंबर 2020 तक बाजार में आने की उम्‍मीद है.

  • 2/5

इस इम्‍युनिटी बूस्‍टर को 'क्‍लोन डील्‍स' ने बनाया है जिसका नाम 'कोरोनाऐड' रखा गया है. इस इम्‍युनिटी बूस्‍टर को एक मशरूम से डेवलप किया गया है जिसमें 'कॉर्डोसेप्‍स मिलिटेरिस' पाया जाता है. यह मशरूम हिमालय में ही उगता है. (हैदराबाद से आशीष पांंडेय की र‍िपोर्ट)   

  • 3/5

यह अनोखा मशरूम हिमालय के ऊंचाई वाले इलाके में पाया जाता है और साल के सिर्फ 2 महीने ही उगता है. इस मशरूम में उस मॉलीक्‍यूल्‍स कॉर्डोसेपिन की पहचान की गई है जो इंसानों में वायरस के प्रसार को रोकता है. स्‍टडी में यह भी पता चला है कि कॉर्डोसेपिन, कोरोना वायरस के बढ़ने को भी रोक देता है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

इस मशरूम को इम्‍युनिटी बूस्‍ट‍र और एंटी ऑक्‍सीडेंट कंपोनेंट के रूप में जाना जाता है. इस काम में क्‍लोन डील ने सीसीएमबी और एंब्रोसिया फूड कंपनी के वैज्ञानिकों का सहयोग लिया है. अभी हाल ही में इन्‍हें एफएसएसएआई (Food Safety and Standards Authority of India) से भी अप्रूवल मिल गया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

  • 5/5

क्‍ल‍िनिकल ट्रायल के बाद फर्स्‍ट एंटीवायरल इम्‍युनिटी बूस्‍टर, दिसंबर 2020 तक आने की उम्‍मीद की जा रही है. इसकी डोज मुंह से खाने वाली दवाई के रूप में होगी. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Advertisement
Advertisement