Advertisement

पॉजिटिव स्टोरीज

MP: मृत शख्स का मास्क निकालकर ली ऑक्सीजन, महिला ने ऐसे दी कोरोना को शिकस्त

पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों के हौसलों को तोड़कर रख दिया है. अस्पताल में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत से लोग मर रहे हैं. वहीं ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो अपनी हिम्मत से न सिर्फ महामारी पर जीत हासिल कर रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को इस महामारी से लड़ने का हौसला भी दे रहे हैं.

Photo Credit: Getty images

  • 2/5

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक ऐसी ही एक हौसला बढ़ा देने वाली कहानी सामने आई है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव महिला ने मौत को शिकस्त दी है. दरअसल एक कोरोना पीड़ित महिला जिला अस्पताल में कोविड वॉर्ड में भर्ती थी. अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसकी मदद के लिए आसपास कोई मौजूद नहीं था.  

  • 3/5

महिला ने अपने बगल के बेड पर लेटे एक मरीज को देखा जिसकी मौत हो चुकी थी. फिर उसने हिम्मत दिखाई और उसके मुंह पर लगा ऑक्सीजन मास्क निकाल लिया. उसे सैनिटाइज किया और अपने मुंह पर लगाकर सांस लेने लगी. जिससे उसे काफी राहत मिली और इस तरह से वो कोरोना को मात देने में कामयाब रही. 

Advertisement
  • 4/5

बता दें, महिला बाल विकास विभाग में  एक सुपरवाइजर के तौर पर काम करती हैं. 5 अप्रैल को उसे अचानक तेज बुखार आया और तबीयत बिगड़ने लगी. अस्पताल पहुंचने पर उसे पता चला कि वहां पर कोई भी बेड खाली नहीं है. इसके बाद वो वापस घर आ गई. 15 अप्रैल को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ी इस बार अस्पताल पहुंचने पर उसे बेड तो मिला पर बिना ऑक्सीजन के साथ. 

  • 5/5

सीटी स्कैन कराने बाद 17 अप्रैल को महिला का इलाज शुरू हुआ. इस दौरान उसे सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी और उसके पास ऑक्सीजन नहीं था और न ही कहीं से कोई मदद की उम्मीद थी. ठीक होने के बाद महिला ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उसने देखा कि उसके बगल वाले बेड पर एक मृत व्यक्ति लेटा हुआ है और उसके मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा है. महिला ने हिम्मत दिखाई और ऑक्सीजन की निडिल हटाकर उसे अच्छी तरह सैनिटाइज किया और अपने मुंह पर लगाकर सांस लेने लगी. ऐसे करके उसने अपनी जान बचाई.

Advertisement
Advertisement