Advertisement

बायोएनटेक ने किया दावा, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ 6 हफ्ते में तैयार हो सकती है वैक्सीन

लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड में पिछले दिनों कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगा जिससे दुनिया में महामारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. हालांकि ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि यह नया स्ट्रेन ज्यादा घातक है. जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया कि कोरोना से बचाव के लिए उसकी वैक्सीन नए स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार है.

बायोएनटेक का कोरोना वायरस म्युटेशन मुहैया कराने का दावा (एपी) बायोएनटेक का कोरोना वायरस म्युटेशन मुहैया कराने का दावा (एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • 'वैक्सीन कोरोना के नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार'
  • टेस्टिंग जारी, दो हफ्ते में आंकड़े मिलेंगेः BioNTech
  • BioNTech ने फाइजर के साथ तैयार की कोरोना वैक्सीन

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है तो जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक (BioNTech) ने आज मंगलवार को कहा कि हाल ही में इंग्लैंड में मिला कोरोना वायरस का नया म्युटेशन संक्रामक हो सकता है और इसके खिलाफ वैक्सीन छह हफ्ते में बनायी जा सकती है. इस दौरान बायोएनटेक ने दावा किया कि कोरोना से बचाव के लिए उसका टीका नए स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार है, हालांकि पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिए आगे और स्टडी की जरूरत होगी.

Advertisement

बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उगुर साहीन ने कहा, 'वायरस के नए स्वरूप से लड़ने के लिहाज से वैक्सीन को तैयार कर लिया जाएगा और इसमें छह हफ्ते लग सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि वैज्ञानिक रूप से, इसकी अत्यधिक संभावना है कि यह वैक्सीन वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी प्रतिरक्षा तैयार करने का काम करेगी.

इंग्लैंड से यात्रा पर रोक 
लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड में पिछले दिनों कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगा जिससे दुनिया में महामारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. हालांकि ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि यह नया स्ट्रेन ज्यादा घातक है. ब्रिटेन के सरकारी अधिकारियों को संदेह है कि नया वेरिएंट वायरस के पहले के वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है. लेकिन वैज्ञानिक इसके सटीक स्पष्टीकरण को समझने की कोशिश कर रहे हैं, उनमें से कुछ सरकार के तर्क से सहमत हैं. फिलहाल यूरोप और भारत समेत कई देशों ने इंग्लैंड से यात्रा पर रोक लगा दी है. 

Advertisement

उगुर साहीन ने कहा कि इंग्लैंड में वायरस के नए स्ट्रेन पर प्रोटीन अंश 99 फीसदी तक मौजूदा ‘स्ट्रेन’ के समान ही है इसलिए वैज्ञानिक आधार पर बायोएनटेक को उम्मीद है कि उसकी वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इस पर टेस्टिंग कर रहे हैं और अगले दो हफ्ते में आंकड़े मिल जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV
 
साहीन ने कहा, 'उम्मीद है कि हमारा वैक्सीन काम करेगी. वायरस के नए स्वरूप से लड़ने के हिसाब से वैक्सीन को तैयार कर लिया जाएगा और इसमें 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है. हालांकि, इसके इस्तेमाल के पहले नियामक की मंजूरी लेनी होगी. बता दें कि जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने अमेरिका की अग्रणी दवा कंपनी फाइजर के साथ मिलकर कोरोना वायरस से रोकथाम का वैक्सीन तैयार की है.

इस बीच सीएसआईआर के महानिदेशक डॉक्टर शेखर मांडे ने कहा है कि वैक्सीन को वायरस से किसी भी उत्परिवर्तन (म्युटेशन) से लड़ने के लिए माना जाता है क्योंकि ये बहुत मामूली उत्परिवर्तन होते हैं. वैक्सीन या शरीर में पैदा होने वाले एंटीबॉडी पूरे वायरस के खिलाफ होते हैं. इसलिए वैक्सीन उत्परिवर्तित वायरस के खिलाफ प्रभावी होगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement