Advertisement

गरीब कल्याण रोजगार अभियान: 21 करोड़ श्रमदिन रोजगार उपलब्ध कराया, 17 हजार करोड़ खर्च

कोरोना काल में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 6 राज्यों (बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में अपने-अपने गांवों में लौट आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड पर काम हो रहा है.

कोरोना संकट काल में लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घरों को लौटने को मजबूर हुए (फाइल-PTI) कोरोना संकट काल में लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घरों को लौटने को मजबूर हुए (फाइल-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • यूपी समेत 6 राज्यों में प्रवासी मजदूरों को दिलाया जा रहा रोजगार
  • अभियान के तहत अब तक 16,768 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके
  • 25,487 को कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण दिया गया

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने-अपने घरों को लौट गए, ऐसे में उनकी आजीविका के लिए सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) के तहत रोजगार की व्यवस्था की है. जीकेआरए के जरिए सातवें हफ्ते तक 6 राज्यों में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, गरीब कल्याण रोजगार अभियान 6 राज्यों (बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में अपने-अपने गांवों में लौट आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहा है. इस अभियान के जरिए इन 6 राज्यों के 116 जिलों में आजीविका के अवसर उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों को सशक्त किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

21 करोड़ श्रमदिन रोजगार 

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सातवें सप्ताह तक कुल 21 करोड़ श्रमदिन रोजगार उपलब्ध कराया गया है और इस पर अब तक 16,768 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. 

इस अभियान के उद्देश्यों को पूरा करते हुए 77,974 जल संरक्षण ढांचों, 2.33 लाख ग्रामीण घरों, 17,933 मवेशियों के लिए आवास, 11,372 कृषि तालाबों, और 3,552 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों सहित बड़ी संख्या में संरचनाओं का निर्माण कराया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

साथ ही इस अभियान के दौरान जिला खनिज निधि के माध्यम से 6,300 कार्य किए गए हैं, 764 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की गई है, और 25,487 उम्मीदवारों को कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.

Advertisement

12 मंत्रालयों और विभागों का सहयोग 

गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) की अब तक की सफलता को 12 मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों के सम्मिलित प्रयासों के रूप में देखा जा सकता है, जो प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण समुदायों को अधिकतम लाभ प्रदान कर रहे हैं.

कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर गांवों में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ही प्रभावित नागरिकों के लिए रोजगार और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया था. यह अब लौटकर अपने गांव में ही रहने का फैसला कर चुके लोगों के लिए नौकरियों और आजीविका हेतु एक लंबी अवधि की पहल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement