Advertisement

कोरोना: ICMR ने हासिल किया नया मुकाम, देश में अबतक 3 करोड़ से अधिक टेस्ट

दुनिया में कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में भारत टॉप के देशों में शामिल है. अमेरिका और रूस के बाद भारत में ही सबसे अधिक टेस्ट किए गए हैं.

देश में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग का दायरा देश में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग का दायरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • देश में अबतक 3 करोड़ कोरोना टेस्ट
  • ICMR ने हासिल किया नया मुकाम
  • हर रोज करीब 7 लाख टेस्ट

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इस बीच भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया. सोमवार को देश में हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. ICMR के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार सुबह तक कुल 3 करोड़ 41 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं. 

रविवार को देश में कुल 7.31 लाख टेस्ट किए गए. देश में पिछले करीब तीन हफ्ते से हर रोज हो रहे टेस्ट का औसत सात लाख के करीब ही है. एक दिन में भारत में अभी तक सबसे अधिक 8.60 लाख टेस्ट किए गए थे.
 

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सरकार की ओर से लक्ष्य तय किया गया है कि हर रोज 10 लाख टेस्ट कराए जाएं, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था. ऐसे में ICMR की कोशिश है कि देश में जल्द ही औसतन दस लाख टेस्ट रोज किए जाएं. 

देश में अबतक ICMR की कुल लैब की संख्या 1400 का आंकड़ा पार कर गई है, देश में कुल 1470 लैब हैं. इनमें लैब का फॉर्मेट इस प्रकार है..
 

REAL-TIME RT PCR FOR COVID-19 : 754 (GOVT: 450 + PRIVATE: 304)
- TRUENAT TEST FOR COVID-19 : 599 (GOVT: 485 + PRIVATE: 114)
- CBNAAT TEST FOR COVID-19 : 117 (GOVT: 34 + PRIVATE: 83)
TOTAL NO. OF LABS : 1470 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

कोरोना वायरस के कुल टेस्टिंग की बात करें तो अमेरिका अभी सबसे आगे है, जहां हर रोज 8 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. अमेरिका में अबतक 7 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. अमेरिका के बाद रूस जहां 3.2 करोड़ और फिर भारत का नंबर आता है. सोमवार को ही भारत में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 26 लाख को पार कर गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या भी 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement