Advertisement

कोरोना: IIT कानपुर ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर, आधी से भी कम होगी कीमत

कानपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो स्नातक छात्र निखिल गकुरुले और हर्षित राठौर ने पोर्टेबल वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप विकसित किया है. आम वेंटिलेटर के मुकाबले इसकी लागत काफी कम है.

आधी कीमत में वेंटिलेटर बनाया आधी कीमत में वेंटिलेटर बनाया
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

  • पोर्टेबल वेंटिलेटर प्रोटोटाइप की कीमत 70 हजार है
  • बाजार में उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत 4 लाख है

कानपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के दो स्नातक छात्र निखिल गकुरुले और हर्षित राठौर ने पोर्टेबल वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप विकसित किया है. आम वेंटिलेटर के मुकाबले इसकी लागत काफी कम है. पोर्टेबल वेंटिलेटर प्रोटोटाइप की कीमत लगभग 70 हजार जबकि बाजार में उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत 4 लाख है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

भारत डायनामिक्स लिमिटेड कंपनी और नोका रोबोटिक्स लिमिटेड का पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटी लिमिटेड तकनीकी विकास की परियोजना के रूप में संसाधन और सहयोग प्रदान करेगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आईआईटी कानपुर की टीम द्वारा पोर्टेबल वेंटिलेटर का प्रदर्शन केजीएमयू विश्वविद्यालय के कुलपति एमएलबी भट्ट और संस्था के अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञों के समक्ष किया गया. कानपुर के प्रोफेसर अमिताभ ने बताया, 'आगामी भविष्य में चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टेबल वेंटिलेटर का प्रायोगिक परीक्षण किया जा सकता है.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए जरूरी वेटिंलेटर

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2,50,000 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, देशभर में मरने वालों की संख्या 7 हजार से ज्यादा हो गई है. ऐसे में कई मरीजों के लिए वेंटिलेटर काफी जरूरी होता है, लेकिन भारत के अस्पताल वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement