Advertisement

हिमाचल पहला राज्य, जहां सभी को लगी कोरोना वैक्सीन, PM मोदी ने बताया 'चैम्पियन'

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है, जहां की पूरी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कम से कम पहली डोज दे दी गई है. 100% वैक्सीनेशन होने पर पीएम मोदी ने हिमाचल को महामारी से लड़ाई में 'चैम्पियन' बताया.

पीएम मोदी ने हिमाचल के स्वास्थ्यकर्मियों से किया संवाद (फाइल फोटो-PTI) पीएम मोदी ने हिमाचल के स्वास्थ्यकर्मियों से किया संवाद (फाइल फोटो-PTI)
मनजीत सहगल
  • शिमला,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • हिमाचल की 100% योग्य आबादी को वैक्सीन लगी
  • पीएम मोदी बोले- महामारी से लड़ाई में चैम्पियन बना
  • नवंबर तक पूरी आबादी को दोनों डोज देने का टारगेट

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है, जहां की पूरी 'योग्य' आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कम से कम पहली डोज दे दी गई है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हिमाचल के स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) से संवाद किया. 100% वैक्सीनेशन होने पर पीएम मोदी ने हिमाचल को महामारी से लड़ाई में 'चैम्पियन' बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हिमाचल के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों में तैनात डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्करों से वर्चुअली बात की. पीएम मोदी ने जिन लोगों से बात की, उनमें डॉ. राहुल भी शामिल हैं जो शिमाल के डोडरा कावड़ हेल्थ सेंटर में पोस्टेड हैं. इनके अलावा पीएम ने कुल्लू जिले की आशा कार्यकर्ता निरमा देवी से भी बात की. 

Advertisement

100% वैक्सीनेशन होने पर पीएम मोदी ने कहा, 'हिमाचल भारत का पहला राज्य है, जिसने अपनी पूरी योग्य आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगा दी है. 100 साल की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है.' उन्होंने कहा, 'हिमाचलवासियों ने किसी भी अफवाह को, किसी भी अपप्रचार को टिकने नहीं दिया. हिमाचल इस बात का प्रमाण है कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है.'

पीएम मोदी ने भारत में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कहा, 'भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है. जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है.'

Advertisement

हिमाचल के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आज तक को बताया, 'अब तक 55,43,474 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है. 18 लाख से लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लग गई है. हमने नवंबर तक 100% आबादी को दोनों डोज लगाने का टारगेट रखा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement