Advertisement

कोरोना: देश में साप्ताहिक मामलों में 13% की गिरावट, 24 घंटे में 27,254 नए मरीज, 219 मौतें

Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,254 नए मामले आए हैं, जबकि कोविड की चपेट में आए 219 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, साप्ताहिक दर में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Corona Positive Cases in India Today 13 september 2021 Corona Positive Cases in India Today 13 september 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • देश में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए मरीज
  • बीते एक दिन में 219 कोविड मरीजों की मौत

Covid-19 in India Latest Updates: भारत में कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर मामूली राहत की खबर है. देश में नए मामलों की संख्या में कमी आने के साथ रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के साप्ताहिक मामलों में 13% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल में भी 17% की कमी आई है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,254 नए मामले आए हैं, जो कल जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 4.7 फीसदी कम हैं. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,652 गिरावट देखी गई है, जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 3,74,269 रह गई है. आइए जानते हैं कोरोना के ताजा आंकड़े...

 पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस 27,254 
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज 37,687
बीते एक दिन में हुई कुल मौतें 219
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,32,64,175
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 3,24,47,032
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा 4,42,874
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,74,269
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन 53,38,945
अब तक कुल टीकाकरण 74,38,37,643
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

दिल्ली में राहत, 0.04 प्रतिशत कोरोना संक्रमण दर
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड -19 की चपेट में आकर किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि, संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने 7 सितंबर को कोविड-19 के कारण सिर्फ एक मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 25,083 है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 90.24% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 74.26% नए केस हैं. केरल 20,240 नए मामलों के साथ टॉप में बना हुआ है. जबकि तमिलनाडु में 1,608, आंध्र प्रदेश  में 1,190, कर्नाटक में  803 और पश्चिम बंगाल में 751 नए केस दर्ज किए गए हैं.

State wise Corona Cases in India (DIU report)

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 219 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,42,874 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौतें केरल में हुई हैं, जहां 67 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. हालांकि, बीते सप्ताह की तुलना में ये आंकड़ा काफी कम है. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 46 कोविड मरीजों की जान गई है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 97.54% हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण की दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 14 दिन से तीन प्रतिशत से कम और पिछले 97 दिन से अब तक पांच प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.11 प्रतिशत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement