Advertisement

कोरोना के खिलाफ जंग जीत रही दिल्ली, रिकवरी रेट पहली बार 94 प्रतिशत के पार

दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते एक दिन में 73 हजार टेस्ट किए गए लेकिन 2706 नए केस मिले. इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 5,92,250 हो गया है.

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2706 नए केस मिले (फोटो-PTI) दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2706 नए केस मिले (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • 24 घंटे में कोरोना के 2706 नए केस मिले
  • दिल्ली में 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा
  • दिल्ली में अब तक 9643 कोरोना मरीजों की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन लाने की कवायद जारी है. इस बीच, देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2706 नए केस मिले जबकि 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया.  

दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते एक दिन में 73 हजार टेस्ट किए गए लेकिन 2706 नए केस मिले. इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 5,92,250 हो गया है. 

Advertisement

दिल्ली में बीते एक दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 अक्टूबर के बाद सबसे कम दर्ज की गई है. होम आइसोलेशन का आंकड़ा 23 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है. एक्टिव मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी से नीचे दर्ज की गई. वहीं रिकवरी रेट पहली बार 94 फीसदी के पार पहुंच गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9643 हो चुकी है. वहीं एक दिन में 4622 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 5,57,914 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 73,536 कोरोना टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 67,40,712 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

यूपी में 1,950 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना के 1,950 नए केस मिले जबकि 1,993 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 24 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 5,54,944 लोग संक्रमित हुए जबकि 5,24,860 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,260 एक्टिव केस हैं. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 7,924 मरीजों की मौत हुई है. 

ऐसी है तमिलनाडु की तस्वीर

इसी तरह तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,320 नए मरीज मिले. राज्य में अब तक 7,90,240 संक्रमित मरीजों के बारे में पता चल पाया है. तमिलनाडु में अब तक 11,793 मरीज कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं. राज्य में अभी 10,788 एक्टिव केस हैं जबकि अबतक 7,67,659 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement