Advertisement

कोरोना वैक्सीनेशन: दिल्ली के AIIMS में सबसे पहले इस शख्स को लगा टीका

दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक सफाईकर्मी को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया है. इस मौके पर वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे. 

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत (फोटो- एएनआई) कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत (फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • AIIMS के सफाईकर्मी को लगा सबसे पहले कोरोना का टीका
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौके पर थे मौजूद

दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक सफाई कर्मी को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया है. इस सफाई कर्मी का नाम मनीष कुमार है. इसके साथ ही वह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लेने वाले सबसे पहले शख्स बन गए हैं. इस मौके पर वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे. इतना ही नहीं  AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है.

Advertisement

जाहिर है कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच में काफी अफवाह भी है. ऐसे में AIIMS डायरेक्टर के वैक्सीन लगवाने से लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर अफवाह पर विराम लगेगा. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल को भी कोरोना का टीका लगाया गया है. वहीं दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में नर्स बिजी टोनी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है. 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भारत के सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केन्‍द्र आपस में जुडे रहे.

देखें: आजतक LIVE TV  

बता दें, पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी.

सरकार के मुताबिक, सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी. 

Advertisement

बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों पर टीकाकरण का खर्च सरकार वहन करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement