
शनिवार के दिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि करीब 30 करोड़ अनुमानित जनता के लिए तेजी से टीकाकरण अभियान की जरूरत है. ये बात हर्षवर्धन ने कोविड वैक्सीन पर बनाई गई उच्च स्तरीय मंत्री समूह (Go) की 22 वी मीटिंग में कही. ये मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई. हर्षवर्धन ने कोविड टीकाकरण के अभियान की बात तब कही है जबकि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुके हैं.
देखें- आजतक LIVE TV
हर्षवर्धन ने आगे कहा, "भारत की COVID-19 महामारी वृद्धि 2 प्रतिशत तक गिर गई है और कोरोना केसेज की मृत्यु दर भी दुनिया में सबसे कम 1.45 प्रतिशत है.' हर्षवर्धन ने आगे कहा ''भारत की रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक मिलियन नमूनों के परीक्षण की रणनीति ने संचयी सकारात्मकता दर (the Cumulative Positivity Rate) को घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है.''
''नवम्बर और अक्टूबर महीने में त्योहारों के बावजूद भी कोरोना केसेज में नई वृद्धि देखने को नहीं मिली, इसका कारण ये है कि जमीनी स्तर पर टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट की पॉलिसी सक्सेजफुली काम कर रही है.''
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील भी की है कि जब देश कोरोना वायरस की वैक्सीन के पहले सेट को तैयार करने की कगार पर है, ऐसे में सभी नागरिक कोरोना वायरस के अनुरूप उचित व्यवहार बरतने का काम करें '
इस मीटिंग में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस. पुरी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हुए. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद के.पॉल, प्रधानमंत्री के सलाहकार अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे भी मीटिंग में वर्चुअली उपस्थित रहे.