Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय का फीडबैक, 4 राज्यों में कामयाब रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

दो दिवसीय ड्राई रन आंध्र प्रदेश के कृष्णा, गुजरात के राजकोट और गांधीनगर, पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और असम में सोनितपुर और नलबाड़ी जिलों में चलाया गया था. ड्राई रन का मकसद वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले तैयारियों का जायजा लेना था.

देश में वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले ड्राई रन का आयोजन (सांकेतिक-एपी) देश में वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले ड्राई रन का आयोजन (सांकेतिक-एपी)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • देश के 4 राज्यों के 7 जिलों में चला 2 दिन का ड्राई रन
  • ड्राई रन के तहत किसी को कोई वैक्सीन नहीं लगाई गई
  • वैक्सीनेशन से पहले लिया जा रहा तैयारियों का जायजा

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 28 और 29 दिसंबर को देश के चार राज्यों (असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात) में कोविड-19 वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की तैयारियों का आकलन करने को लेकर दो दिवसीय ड्राई रन का सफल आयोजन किया. ड्राई रन का मकसद वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले तैयारियों का जायजा लेना था.

यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (UIP), खसरा-रूबेला (MR) और व्यस्क जापानी एन्सेफलाइटिस (JE) जैसे कई राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान विस्तृत इंजेक्शन टीकाकरण अभियान चलाने के अनुभव के साथ, प्राथमिकता वाले जैसे स्वास्थ्य से जुड़े वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

ड्राई रन एक्सरसाइज का मकसद कोविड-19 के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की टेस्टिंग करना था और इसमें परिचालन दिशा-निर्देशों के अनुसार योजना और तैयारियों  को शामिल किया गया. ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए Co-Win मोबाइल ऐप की यथास्थिति को भी देखा गया जिसमें वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी आंकड़ों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा.

4 राज्यों में ड्राई रन

4 राज्यों में दो दिन के ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन के लाभार्थी डेटा अपलोड, सत्र साइट प्रबंधन (परीक्षण लाभार्थियों के साथ), सत्र साइट आवंटन (माइक्रो-प्लानिंग) में वैक्सीनेशन की टीमों की रिपोर्टिंग और इवनिंग डीब्रिंफिंग का आकलन भी किया गया. इसके अलावा सत्र साइट पर वैक्सीनेशन टीम की तैनाती तथा ब्लॉक, जिलों और राज्य स्तर पर वैक्सीनेशन को लेकर रिव्यू मीटिंग की मॉक ड्रिल की गई. ड्राई रन का मकसद वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले आईटी प्लेटफॉर्म Co-Win मोबाइल ऐप और काम के तरीकों को लेकर कार्यान्वयन की पुष्टि करना भी था.

Advertisement

जिला कलेक्टर (DC) को जिले और ब्लॉक टास्क फोर्स के साथ ड्राई रन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी. दो दिवसीय ड्राई रन आंध्र प्रदेश के कृष्णा, गुजरात के राजकोट और गांधीनगर, पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और असम में सोनितपुर और नलबाड़ी जिलों में चलाया गया था.

देखें: आजतक LIVE TV

किसी को नहीं दी गई वैक्सीन

जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए खास टीमों का गठन किया गया था और इस दौरान डमी लाभार्थी के डेटा अपलोड करने, सत्र साइट निर्माण, वैक्सीन आवंटन, टीकाकरणकर्ताओं और लाभार्थियों के कम्युनिकेशन वैक्सीनेशन डिटेल जैसे कार्य किए गए थे. ड्राई रन के तहत किसी को वैक्सीन नहीं लगाई गई. 

ड्राई रन के पहले दिन के अनुभव को लेकर आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त सचिव (सार्वजनिक स्वास्थ्य) द्वारा राज्य और जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ रिव्यू किया गया. सभी राज्यों ने देशभर में बड़ी संख्या में लोगों को कवर करने के लिए अपेक्षित टीकाकरण प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए आईटी प्लेटफॉर्म के परिचालन दृष्टिकोण और उपयोग के संदर्भ में संतोष व्यक्त किया. आईटी प्लेटफॉर्म पर मिले अतिरिक्त सुझावों को Co-Win को और प्रभावी बनाने के लिए नोट भी किया गया.

ड्राई रन से मिली विस्तृत जानकारी और प्रतिक्रिया परिचालन दिशा-निर्देशों और आईटी प्लेटफॉर्म को समृद्ध बनाने में मदद करेगी. साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन को शुरू करने में मजबूती प्रदान करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement