Advertisement

दिल्लीः केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों में खुलेंगी कैंटीन, कोरोना के चलते थीं बंद

अनलॉक-4 को लेकर दिशानिर्देश जारी होने के बाद विभागों में चलने वाले कैंटीनों के खोलने की अनुमति वाला आदेश जारी किया गया है. इस दौरान कैंटीन में काम करने वाले लोगों को साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

विभागीय कैंटीन को खोलने की अनुमति (फाइल फोटो-PTI) विभागीय कैंटीन को खोलने की अनुमति (फाइल फोटो-PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • 20 अप्रैल से विभागीय कैंटीन थीं बंद
  • केंद्र ने कैंटीन खोलने की दी इजाजत
  • कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

दिल्ली में केंद्र सरकार से जुड़े मंत्रालयों और विभागों में चलने वाले विभागीय कैंटीन को खोलने की अनुमति मिल गई है. कैंटीन के संचालकों और उपयोग करने वालों के लिए गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और डीओपीटी के कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से करना अनिवार्य होगा. कोरोना के चलते 20 अप्रैल से विभागीय कैंटीन को बंद किया गया था.

Advertisement

अनलॉक-4 को लेकर दिशानिर्देश जारी होने के बाद विभागों में चलने वाले कैंटीनों के खोलने की अनुमति वाला यह आदेश जारी किया गया है. इस दौरान कैंटीन में काम करने वाले लोगों को साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को भी मंजूरी दी है. वहीं मार्च के बाद से पहली बार 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी अनुमति दी गई है. क्लास 9 से 12 तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से सलाह लेने के लिए, स्वैच्छिक आधार पर स्कूल में जाने की इजाजत दी जा सकती है. ये उनके माता-पिता और अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद होगा.

वहीं समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन करना होगा. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कुछ विशेष मामलों को छोड़कर अभी भी बंद रहेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement