Advertisement

Love you Zindagi गाने पर झूमने वाली लड़की से रूठ गई जिंदगी, अस्पताल में मौत

जहां देशभर से कोरोना मरीजों की आ रहीं तमाम तस्‍वीरें हमें भीतर तक हिला रही हैं. कई तस्‍वीरें और वीडियो तो रोने पर मजबूर कर देते हैं. इसी बीच एक वीडियो जिसमें लव यू जिंदगी सॉन्‍ग पर लड़की झूमती दिख रही है, वो वायरल हो गया. दुखद खबर ये है कि गुरुवार शाम इस जिंदादिल लड़की से जिंदगी रूठ गई. डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.

लवयू जिंदगी गाने पर झूमती नजर आई ये लड़की (Photo: Dr Monika Langeh\Twitter) लवयू जिंदगी गाने पर झूमती नजर आई ये लड़की (Photo: Dr Monika Langeh\Twitter)
aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

लोग कहते हैं जब तक जिंदगी है, तब तक हर पल पूरे उत्‍साह से जियो. लेकिन ऐसा बहुत कम ही लोग कर पाते हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में लव यू जिंदगी गीत पर झूमती एक कोविड पेशेंट का वीड‍ियो काफी वायरल रहा था. कोरोना काल की भयावह और दर्दनाक तस्‍वीरों के बीच वो वीड‍ियो उम्‍मीद की नई किरण जगाने वाला साबित हुआ था. लेकिन अब वो झूमती-जिंदादिल लड़की इस दुनिया में नहीं रही है. उसका निधन हो गया है.

Advertisement

ट्वटिर पर डॉ. मोनिका लांगेह ने एक अस्पताल के कोविड इमरजेंसी  वार्ड से 30 वर्षीय इस मरीज की स्‍टोरी वीडियो के साथ शेयर की थी जो लंबे टाइम तक ट्रेंड करती दिखी.

ट्व‍िटर में 8 मई को दी गई जानकारी के अनुसार डॉ मोनिका लांगेह के वीडियो में दिख रही इस लड़की को अस्‍पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड एमरजेंसी वार्ड में एडमिट थी. उसे NIV (Non Invasive Ventilation) पर रखा गया था, इसके अलावा उसे रेमडेसिविर और प्‍लाज्‍मा थेरेपी भी दी जा रही थी.

डॉ मोनिका लांगेह ने कहा था कि इस लड़की में दृढ़ इच्छाशक्ति थी. वार्ड में भर्ती होने के बाद उसने पूछा कि क्या वह अपने मनोबल को बढ़ाने के लिए कुछ संगीत चला सकती है. डॉक्टर ने शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 2016 की फिल्म डियर जिंदगी से लव यू जिंदगी गाना चला दिया, जिस पर वो झूमने लगी.

Advertisement

डॉ मोनिका लांगेह ने जो वीडियो साझा किया, उस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा कि Lesson: Never lose hope यानी हालात कैसे भी हों उम्मीद मत खोना. अब उस लड़की ने तो कभी उम्मीद नहीं खोई लेकिन कोरोना से वो मात खा गई.

बता दें क‍ि कोविड का श‍िकार हुईं ये युवती सिर्फ 30 साल की थीं और उसे आईसीयू बेड नहीं मिला था. युवती NIV के सपोर्ट पर थीं, रेमेडिसवीर, प्लाज्मा थेरेपी आदि भी दी जा रही थी. वो एक मजबूत इच्छा शक्ति वाली एक मजबूत लड़की थी.

She is just 30yrs old & She didn't get icu bed we managing her in the Covid emergency since last 10days.She is on NIVsupport,received remedesvir,plasmatherapy etc.She is a strong girl with strong will power asked me to play some music & I allowed her.
Lesson:"Never lose the Hope" pic.twitter.com/A3rMU7BjnG

— Dr.Monika Langeh🇮🇳 (@drmonika_langeh) May 8, 2021

उस समय तो डॉक्टर की तरफ से बताया गया था कि युवती की स्थिति सुधर रही थी और उसे डिस्चार्ज करने पर भी विचार हो रहा था. लेकिन फिर अचानक लड़की की तबीयत बिगड़ी और वो ये दुनिया छोड़ हमेशा के लिए चली गई.

Positivity is what needed in this tough time... Good to learn that her positivity and the help she got that she is recovering 🙏👏👏

Advertisement
— Scorpion (@Scorpio03698259) May 8, 2021

May God bless her ❤️❤️🙏🏻

And Mahadev Bless All Doctors like u who is truly an Angel a life savior 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

— 🇮🇳 Indrani ( हिंदू भगवा 🚩 शेरनी ) 🇮🇳 (@Anti__Congress) May 8, 2021


वैसे जब से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ था, युवती को हर किसी से खूब तारीफ मिल रही थी. सभी उसके जज्बे को सलाम कर रहे थे, उसे दुआएं दे रहे थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement