Advertisement

कोरोना: जहां मदद के लिए नहीं पहुंच पाया प्रशासन, विधायक ने अपने दम पर बदली दशा

रोहित पुजारी ने बड़ी मात्रा में चिकित्सक सामग्री खरीद कर लोगों को बांटी. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर और सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल टेस्टिंग वैन के जरिए लोगों की बड़ी मदद की

मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिए लोगों की कोरोना जांच मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिए लोगों की कोरोना जांच
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • फ्री में बांटे ऑक्सीमीटर, टेस्टिंग की व्यवस्था
  • ओडिशा के गांवों के लिए साबित हुआ गेम चेंजर

ओडिशा के विधायकों ने कोरोना से निपटने के लिए ग्रामीणों को ऑक्सीमीटर वितरित करना शुरू कर दिया है. दूर दराज के क्षेत्र जहां कोरोना की जांच के लिए संसाधन नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां पर लोगों को फ्री में ऑक्सीमीटर बांट बड़ी मदद की जा रही है.

सिर्फ यहीं नहीं, विधायकों द्वारा उन गांव में आरटी-पीसीआर टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है. मोबाइल वैन के जरिए लोगों का कोरोना टेस्ट भी हो रहा है और समय रहते उन्हें अच्छा इलाज भी मिल पा रहा है. 

Advertisement

कोरोना संकट में विधायक बना जनसेवक

वहां पर दो बार विधायक रह चुके रोहित पुजारी ने अपने स्तर पर ही ये मदद करने की कोशिश की है. अब सरकार अपनी तरफ से तो तमाम प्रयास कर ही रही है, लेकिन जो दूर-दराज के इलाके हैं, वहां पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को देखते हुए विधायक ने अपनी मदद सीधे गांव वालों तक पहुंचा दी है.

उसी कड़ी में उन्होंने मोबाइल वैन के जरिए आरटी-पीसीआर टेस्ट शुरू करवा दिया है. जानकारी दी गई है कि गांव वालों के पास फोन नहीं है, इंटरनेट की भी काफी दिक्कत रहती है, ऐसे में वे ना स्वास्थ केंद्र संग संपर्क साध पाते हैं और ना ही सरकार की कोई मदद उन तक समय रहते पहुंच पाती है.

वहीं ये भी बताया गया है कि ओडिशा के कई गांवों में कोरोना ने तेजी से पैर इसलिए पसारे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ से कई प्रवासी मजदूर दूसरी लहर के दौरान राज्य में आए हैं. इसी वजह से अप्रैल महीने में ओडिशा में कोरोना की स्थिति बेकाबू दिखने लगी थी.

Advertisement

फ्री में बांटे ऑक्सीमीटर, टेस्टिंग की व्यवस्था

इस मुश्किल परिस्थिति को समझते हुए रोहित पुजारी ने बड़ी मात्रा में चिकित्सक सामग्री खरीद कर लोगों को बांटी है. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर और सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल टेस्टिंग वैन खरीदकर जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए प्रत्येक वाहन पर दो स्वास्थ्य कर्मी लगाए जाएं.

BJD विधायक ने कहा कि "इस टेस्टिंग वैन को चलाने के लिए हमारे पास प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद हैं. लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं और मुफ्त में कोविड-19 की जांच करा सकते हैं. ”

क्लिक करें- ओडिशा: कोरोना को मात देने की तैयारी, राज्य सरकार ने वैक्सीन के लिए निकाला ग्लोबल टेंडर 

विधायक ने बताया अपना अनुभव

इंडिया टुडे से बात करते हुए रोहित पुजारी ने कहा कि "उन लोगों ने हमें वोट नहीं दिया, फिर भी हम उनकी सेवा कर रहे हैं. इस वजह से उनका भरोसा हम पर बढ़ा है. इस कठिन समय में उन्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है. हम प्रयास कर रहे हैं कि जनता शिक्षित होने के साथ-साथ खुद समय रहते अपनी जांच करवाने के लिए जागरूक हो जाएं. उन्हें मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने के लिए निर्देश दिया गया है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के दुर्गम इलाकों के लोग शायद ही ऑक्सीजन स्तर के महत्व के बारे में जानते होंगे."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement