Advertisement

स्पेशल सॉफ्टवेयर से मिलेगी वैक्सीन की जानकारी, पीएम मोदी ने बताया कैसे करेगा काम

पीएम मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि देश को जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी. सरकार एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है जिससे वैक्सीन वितरण से जुड़ी जानकारी मिलेगी.

बीते दिनों पीएम ने लिया था वैक्सीन की तैयारियों का जायजा (PTI) बीते दिनों पीएम ने लिया था वैक्सीन की तैयारियों का जायजा (PTI)
पॉलोमी साहा/मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी का ऐलान
  • देश में जल्द मिलेगी वैक्सीन: पीएम मोदी
  • विशेष सॉफ्टवेयर से मिलेगी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन के मसले पर बड़ी बात कही. पीएम मोदी ने बताया कि देश को जल्द ही वैक्सीन पर अच्छी खबर मिल सकती है और अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन आ सकती है. देश में इस वक्त आठ वैक्सीन पर काम चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिक हरी झंडी दिखाएंगे इसपर काम शुरू होगा. पीएम मोदी ने इस दौरान एक खास सॉफ्टवेयर का जिक्र किया, जिसकी मदद से भारत में लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

कैसे सॉफ्टवेयर की मदद से मिलेगी वैक्सीन?
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है, Co-Win. जिसमें आम लोग कोरोना वैक्सीन से उपलब्ध स्टॉक और उससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी. साथ ही एक टास्क फोर्स बनाई गई है, इतना ही नहीं एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप बनाया गया है. 
पीएम मोदी के मुताबिक, इस ग्रुप में केंद्र के लोग, राज्य सरकारों के लोग और एक्सपर्ट हैं. कोरोना वैक्सीन के वितरण पर यही ग्रुप सामूहिक रूप से निर्णय लेगा. 

Advertisement

कीमत पर मिलकर होगा फैसला?
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि वैक्सीन की कीमत कितनी होगी, इसपर भी मंथन जारी है. इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे. कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी. आपको बता दें कि सर्वदलीय बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कोरोना वैक्सीन की कीमत और पूरे खर्च को लेकर सवाल किया था. 

सूत्रों की मानें, तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संकेत दिए गए हैं कि देश में कुछ लोगों को मुफ्त में वैक्सीन मिल सकती है. भारत की नजर दुनिया में अलग-अलग वैक्सीन पर है, जो सस्ती हैं. वैक्सीन को लेकर सब्सिडी के तहत काम हो सकता है यानी हर देशवासी के लिए वैक्सीन मुफ्त में नहीं मिलेगी. सूत्रों की मानें तो देश में जो तीन वैक्सीन बन रही हैं, उनमें से भारत बायोटेक और कैडिला की वैक्सीन सस्ती हो सकती है जबकि सीरम का दाम कुछ ज्यादा होगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

भारत में बन रही तीन वैक्सीन, कुल 8 पर काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत में अपनी कुल तीन देसी वैक्सीन बन रही हैं, जिनपर काम हो रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि जल्द ही इसपर अच्छी खबर मिलेगी और कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आ सकती है. हालांकि, देश में कुल 8 वैक्सीन ऐसी हैं जिनपर ट्रायल हो रहा है जिनमें कुछ विदेशी वैक्सीन हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि बाहर की वैक्सीन का ट्रायल भारत में हो रहा है और प्रोडक्शन भी देश में ही होना है, ऐसे में इससे देश के लोगों को भी लाभ मिलेगा. देश में पहले फेज़ में बुजुर्ग, कोविड वॉरियर्स और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन मिलेगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement