Advertisement

82 साल की महिला को गोद में उठा वैक्सीन लगवाने ले गया दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल

दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में तैनात कुलदीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें वे एक वृद्ध महिला को गोद में उठाए ले जाते दिख रहे हैं.

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • रिटायर्ड इंग्लिश टीचर है महिला
  • पुलिस ने की महिला की मदद
  • वैक्सीन लगने के बाद घर भी छोड़ा

कोरोना महामारी के दौरान पुलिस भी किस तरह फ्रंटलाइन पर रह कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है, इसकी एक मिसाल हैं दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल कुलदीप सिंह. दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में तैनात कुलदीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें वे एक वृद्ध महिला को गोद में उठाए ले जाते दिख रहे हैं. महिला ने पीपीई किट पहन रखी है. 

Advertisement

कुलदीप दूसरी मंजिल से महिला को गोद में उठा कर वैक्सीन लगवाने के लिए ले गए. फिर वैक्सीन लगवाने के बाद घर पर छोड़ कर भी आए. 

82 साल की शैला डिसूजा मोरी गेट मेन रोड पर दूसरे फ्लोर पर रहती हैं. प्रेसेंटेशन कॉन्वेंट से रिटायर्ड अंग्रेजी टीचर को कुलदीप मैडम डिसूजा के नाम से जानते हैं. मैडम डिसूजा अविवाहित हैं. कई साल से उनके साथ एक केयरटेकर भी रहती है जो खुद भी बुजुर्ग हो गई हैं. बीट एरिया में रहने की वजह से कुलदीप कभी कभार मैडम डिसूजा का हाल पूछने चले जाया करते थे. एक दिन वो वहां गए तो बातचीत में कुलदीप ने बताया कि उन्हें वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. इस पर मैडम डिसूजा ने कुलदीप से इच्छा जताई कि वे वैक्सीनेशन कराना चाहती हैं. 

Advertisement

कुलदीप ने इस संबंध में कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ धर्मेंद्र से बात की. इसके बाद धर्मेंद्र ने भी मैडम डिसूजा से बात की. पुलिस स्टेशन से फिर अरुणा आसिफ अली अस्पताल में डॉक्टरों से बात की गई. साथ ही मैडम डिसूजा के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया. 

कश्मीर: हिंदू पड़ोसी के अंतिम संस्कार में मुस्लिमों ने की मदद, नम आंखों से दी विदाई

इसके बाद कुलदीप ने मैडम डिसूजा को गोद में लेकर सीढ़ियों से नीचे उतारा और अपने वाहन से अरुणा आसिफ अली अस्पताल ले गए. अस्पताल में वैक्सीनेशन होने के बाद कुलदीप मैडम डिसूजा को गोद में ही उठाकर उनके घर में छोड़ कर आए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement