Advertisement

राजस्थानः कोरोना वैक्सीनेशन में प्रतापगढ़ ने मारी बाजी, 100 फीसदी लोगों को लगा पहला डोज

प्रतापगढ़ जिले को राज्य स्तर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 652061 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया था. इसके एवज में जिले में शनिवार को 652869 लोगों को प्रथम डोज लगा दिया गया.

वैक्सीन के लाइन में लगी महिलाएं (सांकेतिक-पीटीआई) वैक्सीन के लाइन में लगी महिलाएं (सांकेतिक-पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • सौ फीसदी कोविड टीकाकरण में प्रतापगढ़ राज्य का पहला जिला
  • प्रथम डोज का टीकाकरण सौ फीसदी पूर्ण
  • कामयाबी पर जिलाधीश ने चिकित्सा विभाग की टीम को दी बधाई

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले ने कोविड-19 टीकाकरण मामले में नया कीर्तिमान बनाया है. प्रतापगढ़ लक्ष्य के मुताबिक सौ फीसदी आबादी को कोविड-19 की प्रथम डोज लगाने वाला पहला जिला बन गया हैं.

जिले की इस कामयाबी के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग ने महामारी के दौर में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है.

Advertisement

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वीडी मीना ने शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए चिकित्साकर्मियों और प्रशासन के साथ सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है.

इसे भी क्लिक करें --- देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार, इन 10 राज्यों में लगे सबसे ज्यादा टीके

उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ जिले को राज्य स्तर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 652061 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया था. इसके एवज में जिले में शनिवार को 652869 लोगों को प्रथम डोज लगा दिया गया. इस प्रकार जिले में अब प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 971841 हो गई है. 

यूं शुरू हुआ टीकों का सफर

16 जनवरी को पहली बार हेल्थवर्कर/फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाने का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद 1 मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाने का काम शुरू हुआ. तो वहीं 1 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. जबकि 10 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण वृहत स्तर पर शुरू किया गया. 

Advertisement

टीम को नाव से भी करना पड़ा सफर

आरसीएचओ डॉ दीपक मीणा ने बताया कि महाभियान के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों ने खतरों के बीच दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर टीकाकरण अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि बारिश और नदी में नाव से चलकर टीकाकरण कर्मी लोगों तक पहुंचे और टीके लगाए.

इसी के साथ दुर्गम क्षेत्रों में भी टीम ने घर घर जाकर टीके लगाए. जिससे सफलता का ग्राफ लगातार बढ़ता गया. इसके लिए उन्होंने सभी टीकाकरण कर्मी और अधिकारियों के हौंसले की तारिफ भी की. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement