Advertisement

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जमा करवाए 25 लाख, सुप्रीम कोर्ट ने मानी याचिका

वकील सगीर अहमद खान ने याचिका में कहा था कि वो पीएम या सीएम फंड में पैसे नहीं डालना चाहते. वो चाहते हैं कि उनके पैसे का डायरेक्ट इस्तेमाल, उनके गृह जिला के प्रवासी श्रमिक जो मुंबई में फंसे हैं उन्हें जल्दी से जल्दी घर पहुंचाने में किया जाए.

पैसे से खरीदे जाएंगे टिकट (फाइल फोटो) पैसे से खरीदे जाएंगे टिकट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करवाएंगे 25 लाख
  • प्रवासी मजदूरों के लिए खरीदे जाएंगे टिकट

मुम्बई के वकील सगीर अहमद खान, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में सेक्रेटरी जनरल के पास 25 लाख रुपए जमा कराएंगे. ये पैसे उत्तर प्रदेश के बस्ती और संत कबीर नगर जिले में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को मुंबई से सुरक्षित उनके घर पहुंचाने में खर्च किए जाएंगे. इससे पहले सगीर अहमद खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने और इस संबंध में सहायता राशि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करवाने की अपील की थी. जिसे गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है.

Advertisement

उन्होंने याचिका में कहा था कि वो पीएम या सीएम फंड में पैसे नहीं डालना चाहते. वो चाहते हैं कि उनके पैसे का डायरेक्ट इस्तेमाल, उनके गृह जिला के प्रवासी श्रमिक जो मुंबई में फंसे हैं उन्हें जल्दी से जल्दी घर पहुंचाने में किया जाए.

वकील सगीर अहमद खान द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता खुद संत कबीर नगर से प्रवासी है और उन प्रवासियों की दुर्दशा से भली-भांति वाकिफ हैं जो कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच परेशानी झेल रहे हैं. ये राशि बस्ती और संत कबीर नगर जिलों के प्रवासियों की यात्रा की लागत के तौर पर जमा की जाएगी, जो किसी की जाति, पंथ और धर्म को तय किए बगैर खर्च किए जाएंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

बता दें, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच कई लोग प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सामने आए हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद इन दिनों लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने में मदद की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों को उनके घर भेजने में उनकी मदद कर रहे हैं. वो लोगों को बसों के अलावा रेलगाड़ी के जरिए भी उनके गांव भिजवा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement