Advertisement

तमिलनाडु: फल की दुकान बंद कर बाहर केले लटका जाता है मालिक, भूख लगी हो तो फ्री में खा लें

तमिलनाडु के थुटूकुडी जिले के कोविलपट्टी में फल की दुकान बंद होने के बाद भी उसके बाहर केले के गुच्छे टंगे रहते हैं. दुकानदार ने वहां एक स्लेट पर लिख रखा है- “अगर आपको भूख लगी है तो इन्हें मुफ्त में खा सकते हैं, कृपया बर्बाद न करें”.

दुकान के बाहर लटके हुए केले के गुच्छे दुकान के बाहर लटके हुए केले के गुच्छे
प्रमोद माधव
  • थुटूकुडी,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • भूखे लोग मुफ्त में खा सकते हैं केले
  • दुकान बंद होने बाहर लटके रहते हैं केले
  • तमिलनाडु के थुटूकुडी जिले के कोविलपट्टी में है दुकान

कोरोना की दूसरी लहर ने देश के लगभग सभी राज्यों के लोगों को प्रभावित किया है. हर राज्य में ही कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बेड, दवाओं का इंतजाम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई राज्यों में लॉकडाउन है. पूर्ण लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन दिहाड़ी मजदूरों, छोटे दुकानदारों की आजीविका पर भी बुरा असर डाल रहा है. लेकिन इन सब कठिनाइयों के बीच भी तमिलनाडु का एक फल विक्रेता जो कर रहा है, उसकी हर तरफ बहुत तारीफ हो रही है. 

Advertisement

तमिलनाडु के थुटूकुडी जिले के कोविलपट्टी में फल की दुकान बंद होने के बाद भी उसके बाहर केले के गुच्छे टंगे रहते हैं. दुकानदार ने वहां एक स्लेट पर लिख रखा है- “अगर आपको भूख लगी है तो इन्हें मुफ्त में खा सकते हैं, कृपया बर्बाद न करें”.  

दुकान पर लटकी हुई तख्ती

ये दुकान मुत्थुपांडी नाम के शख्स की है जिसे वो किराए की जगह पर चलाते हैं. मुत्थुपांडी पिछले दो साल से कोविलपांडी में ये दुकान चला रहे हैं. इन दिनों उनका रोज का रूटीन है दुकान बंद करते वक्त बाहर केले के कई गुच्छे टंगे छोड़ जाना.  

ईंट-भट्ठा में काम करने को मजबूर भारत की ये अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर

कई बेघर लोग, थके यात्री और बच्चे दुकान पर आकर गुच्छों से केले तोड़कर खाते हैं. साथ ही दुकानदार का आभार जताते हैं. मुत्थुपांडी का कहना है कि महामारी के दौरान जिन्हें खाने का कुछ सामान नहीं मिल पा रहा, बस उन्हीं के बारे में सोच कर उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया. 

Advertisement

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को 31 मई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन बढ़ा दिया है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में सब्जियों और फलों की आपूर्ति स्थानीय सप्लायर्स की मदद से मोबाइल आउटलेट्स के जरिए की जाएगी.  टेक अवे रेस्तरां की डिलीवरी के लिए हर दिन तीन स्लॉट दिए गए हैं- सुबह 6 से 10, दोपहर 12 से 3 और शाम  6 से 9 बजे. रेस्तरां या ईटिंग पाइंट्स में बैठ कर किसी को खाने की अनुमति नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement