Advertisement

कोरोना से जंग जीत घर लौटी दीदी, खुशी से झूमकर नाची छोटी बहन, वीडियो वायरल

सलोनी का कहना है कि उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ साथ टीवी सीरियल में काम करना पसंद है. वो वाइल्ड कार्ड के जरिये मराठी बिग बॉस में दोबारा एंट्री करना चाहती हैं.

कोरोना से ठीक होने के बाद डांस करती बहनें (फोटो-पंकज खेलकर) कोरोना से ठीक होने के बाद डांस करती बहनें (फोटो-पंकज खेलकर)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

  • पुणे में इंजीनियरिंग छात्रा का डांस वीडियो वायरल
  • संक्रमित बहन के ठीक होने से खुश थी छोटी बहन

कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर घर लौटने वाले लोगों के वीडियो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हर कोई देखना चाहेगा. ये वीडियो पुणे शहर के धनकवडी इलाके का है.

दो दिन पहले सातपुते परिवार की बड़ी बेटी कोरोना के इलाज के बाद जब घर लौटी, तब उसकी छोटी बहन इतनी खुश हो गई कि डांस करने लगी. वीडियो में लड़की फिल्मी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. छोटी बहन को डांस करता देख बड़ी बहन भी खुद को रोक नहीं पाई और वो भी नाचने लगी. वीडियो में दिखने वाली लड़की सलोनी सातपुते है.

Advertisement

सलोनी इंजीनियरिंग सेकंड ईयर की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. मराठी टीवी सीरियल और मराठी बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. 23 साल की सलोनी ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि कोरोना महामारी के दौर में उन्हें छोड़ घर कर, सभी सदस्य संक्रमित हो गए. परिवार के सभी सदस्य पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सलोनी अकेली घर में थीं. अकेलपन से परेशान हो गई थीं. पड़ोसियों की मदद से वो अपना घर संभालती रहीं. एक एक कर सभी सदस्य इलाज के बाद घर लौट रहे हैं. सबसे पहले पिताजी एक हफ्ते पहले आए. तब सलोनी ने घर में सिर्फ मोबाइल पर गाना बजाया. जब मां और दादी लौटीं तो सलोनी ने गाना भी बजाया और घर के हॉल में पिताजी का हाथ पकड़कर थोड़ी देर डांस किया था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मगर दो दिन पहले जब उनकी बड़ी बहन, इलाज पूरा होने के बाद जब घर पहुंचीं तब सलोनी के ख़ुशी का ठिकाना न रहा. सलोनी के मुताबिक वो खुद को रोक न सकी. गाना बजाना शुरू किया और नाचने लगी. सलोनी के डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

सलोनी के डांस का ये वीडियो 90 के दौर के कैडबरी गर्ल का वो डांस याद दिलाता है जिसमें लड़की का बॉयफ्रेंड क्रिकेट मैच में विनिंग शॉट लगाता है और लड़की नाचती हुए मैदान में घुस जाती है. कुछ उसी फिल्म की तरह सलोनी सातपुते का ये डांस लोगों के मन को छू गया है.

सलोनी का कहना है कि उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ साथ टीवी सीरियल में काम करना पसंद है. वो वाइल्ड कार्ड के जरिये मराठी बिग बॉस में दोबारा एंट्री करना चाहती हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी सीरियल्स की शूटिंग फिलहाल बंद है. सलोनी के इस वीडियो ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement