गुजरात में कोरोना के हालात दिन-व-दिन बदतर होते जा रहे हैं. इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी का डर सता रहा है. अस्पतालों में इसकी कमी है, ऐसे में घरों में इसकी पूर्ति कैसे हो पाएगी? लेकिन अहमदाबाद में अब इसी बड़ी समस्या का समाधान खोज लिया गया है. होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरूरी मेडिकल ऑक्सीजन अब सीधे हवा से ली जाएगी. इसके लिए सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा ऑक्सीजन मशीन की बैंक की शुरुआत की गई है. देखें ये रिपोर्ट.