आज कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम का शुभारंभ हो रहा है. बस कुछ ही पलों में प्रधानमंत्री मोदी महावैक्सीन की महामुहिम की शुरुआत करेंगे. आज शनिवार भारत के लिए V-Day है, V-Day यानी वैक्सीन डे. पहले दिन देश भर के 3006 सेंटरों पर 3 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा. टीकाकरण का डाटा कोविन एप से लिंक होगा. जानें देश के अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटरों का हाल.
Today the most awaited corona vaccination program will start. PM Narendra Modi will start the campaign through video conferencing. Today is the V-day, which means Vaccine day. On the first day, more than 3 lakh health workers will be vaccinated at 3006 centers across the country.