दुनिया में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लाने का ऐलान करने वाले रूस की स्पुतनिक वैक्सीन पर अब हर किसी की नजरें टिक गई हैं. इसकी वजह इसका भारत से होने वाला कनेक्शन है. भारत में इसके ह्यूमन ट्रायल के लिए डॉ रेड्डी लैब को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की इजाजत मिल चुकी है. इसी लैब के लिए कानपुर का गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज वैक्सीन का दूसरे और तीसरे दौर का ह्यूमन ट्रायल करेगा.
Russia’s Sputnik V vaccine for coronavirus is likely to reach Kanpur’s Ganesh Shankar Vidyarthi Medical College by next week wherein the vaccine’s Phase 2 and Phase 3 human clinical trials will be conducted.