देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए Omicron Variant के खतरे को देखते हुए देश में 15 से 18 साल के बच्चों का Vaccination शुरू होने जा रहा है. 15 साल से ऊपर के बच्चों का Vaccination 3 January से शुरू होगा. बच्चों के लिए Bharat Biotech की Covaxin और Zaydus Cadila की Zycov-D को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी सवाल के जवाब बता रहे हैं. देखें ये वीडियो.