
कोरोना वायरस महाराष्ट्र पुलिस के जवानों को लगातार अपना शिकार बना रहा है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 122 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. जबकि इस दौरान 2 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इसी के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 14,189 हो गई है. जबकि यहां 2622 कोरोना के सक्रिय केस हैं.
122 पॉजिटिव, 2 की मौत
महाराष्ट्र में 11423 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना से संक्रमित होकर 144 पुलिसकर्मियों की जान चली गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 122 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जबकि 2 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इसके बावजूद महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी पूरी दृढ़ता के साथ अपने काम में लगे हैं. 25 अगस्त को पुलिस ने मुंबई में 829 लोगों को क्वारनटीन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया.
बता दें कि मुंबई में कोरोना की रफ्तार कम हुई है लेकिन महाराष्ट्र में प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,425 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 329 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में 7 लाख पार हुए कुल मामले
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख को पार कर गया है. अब राज्य में 7,03,823 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 5,14,790 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं. इस वक्त महाराष्ट्र में 1,65,921 मरीज सक्रिय हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मुंबई को मिली थोड़ी राहत
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 587 नए मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 883 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 35 संक्रमित लोगों की मौत हुई है.