
एक ओर दुनिया के कई देश अभी भी कोविड-19 की मार झेल रहे हैं तो वहीं भारत में रविवार को वायरस के दैनिक मामले 2,000 के नीचे देखे गए. पिछले 24 घंटों में 4 लाख 31 हजार कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें देश भर में 1,761 नए मामले पाए गए.
शनिवार को भारत में संक्रमण के 2,075 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं देशभर में एक्टिव केस लोड घटकर 26,240 रह गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ये सक्रिय केसलोड देश के कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत हिस्सा है. पिछले 24 घंटों में कुल 3,196 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हुए हैं यानी रिकवरी दर में सुधार हुआ और यह 98.74 प्रतिशत हो गया.
यहां दैनिक और साप्ताहिक दोनों सकारात्मकता दर 0.41 प्रतिशत रहीं. पिछले 23 घंटों में दर्ज 127 कोरोना मौतों के साथ, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5.16 लाख हो गई है. कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर है. इस बीच, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 181.21 करोड़ से अधिक हो गया है. इधर, 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को 17 लाख से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनका टीकाकरण इस साल 16 मार्च को शुरू हुआ था. उक्त आयु वर्ग के 17.36 लाख बच्चों ने कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली खुराक ली है.
इसके अलावा अब तक 2.17 करोड़ लोगों को 'एहतियाती खुराक' दी जा चुकी है, जिसके लाभार्थियों में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थकेयर वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. इनमें से 43.5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को, 66.6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 1.07 लाख, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को डोज दिए गए हैं.