Advertisement

वंदे भारत मिशन: भारत से वुहान पहुंचे विमान में मिले 19 कोरोना संक्रमित, 39 में मिली एंटीबॉडी

नई दिल्ली से चीन के वुहान गई एक फ्लाइट में 19 यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है. यह फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत नई दिल्ली से वुहान गई थी. वहीं दूसरी ओर भारत ने सोमवार को चीन के लिए ऐसी चार और फ्लाइट की घोषणा की है. चीन के लिए ये नई फ्लाइटें 13 नवंबर से शुरू होंगी.

वंदे भारत मिशन के तहत वुहान गई थी फ्लाइट (प्रतीकात्मक तस्वीर) वंदे भारत मिशन के तहत वुहान गई थी फ्लाइट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:51 AM IST
  • नई दिल्ली से वुहान गई फ्लाइट में 19 लोग निकले कोरोना संक्रमित
  • फ्लाइट से वुहान गए 39 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में एंटीबॉडी भी मिली
  • वंदे भारत मिशन के तहत वुहान गई थी एअर इंडिया की ये फ्लाइट

नई दिल्ली से चीन के वुहान गई एक फ्लाइट में 19 यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है. यह फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत नई दिल्ली से वुहान गई थी. वहीं दूसरी ओर भारत ने सोमवार को चीन के लिए ऐसी चार और फ्लाइट की घोषणा की है. चीन के लिए ये नई फ्लाइटें 13 नवंबर से शुरू होंगी.

Advertisement

30 अक्टूबर को भारत से चीन के वुहान के लिए उड़ान भरने वाली वंदे भारत मिशन की एअर इंडिया की फ्लाइट में 19 यात्री चीन के वुहान एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 30 अक्टूबर को वुहान गई फ्लाइट हाल के महीनों में भारत से चीन गई छठवीं फ्लाइट थी जबकि वुहान के लिए पहली, जहां वायरस पिछले साल दिसंबर में उभरा था. इस फ्लाइट में 277 भारतीय नई दिल्ली से वुहान गए थे और भारत के मेगा मिशन के तहत 157 भारतीयों को वहां से वापस लाया गया.

पीटीआई की खबर के मुताबिक बीजिंग में भारतीय दूतावास ने घोषणा की है कि वंदे भारत मिशन के तहत ही एअर इंडिया 13 नवंबर, 20, 27 और 4 दिसंबर को दिल्ली के लिए चार उड़ानों को संचालित करने की योजना बना रही है.

Advertisement

बता दें कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान से ही हुई थी. कोविड-19 के प्रकोप के चलते भारत ने मार्च में सभी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भारत ने मई में वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी जिसके तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए विशेष फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया गया. इस मिशन के तहत अब तक 20 लाख से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि 19 भारतीयों के अलावा, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, 39 अन्य लोगों के परीक्षणों में एंटीबॉडी भी पाई गई है. फ्लाइट में सवार होने से पहले सभी भारतीय यात्रियों को दो कोरोनो वायरस परीक्षणों से गुजरना पड़ा.

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि जिन यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उन्हें अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि वे 39 अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्रदान करने में सक्षम नहीं थे जिनके टेस्ट में एंटीबॉडी की जानकारी सामने आई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement